काली कमाई का कुबेर निकला बिहार का यह इंजीनियर
अनुसंधान के क्रम में श्री पाण्डेय के पटना, सासाराम, पैतृक गांव नदौन एवं कार्यस्थल मोतिहारी में एक साथ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के चार टीमों द्वारा गृह / प्रतिष्ठान तलाशी ली गई। तलाशी में 2,45,500/-रू0 नगद, 24,34,163/- रू0 का सोने के जेवरात एवं 1,04,605/- रू0 का चांदी के सामान मिला है।
इनके आवास से विभिन्न बैंकों का पासबुक बरामद हुआ है। वहीं, लाखों के निवेश के कागजात भी मिले हैं। साथ मोतिहारी स्थित आवास से विदेशी शराब के बोतल भी मिले हैं। शराब रखने के मामले में निगरानी की टीम ने स्थानी थाने में मामला दर्ज करवाया है।
सासाराम में आलीशन तीन मंजिला मकान के अलावा मोनिका आपार्टमेंट, पटना में दो फ्लैट, बिक्रमगंज में 36.5 डिसमील जमीन, आर.के. भट्टाचार्य रोड, पटना में एक कमरा होने संबंधी कागजात बरामद हुआ है। उनके द्वारा ये सम्पत्ति अपने आश्रितों के नाम अर्जित किया गया है। उल्लेखनीय है कि उनके द्वारा अर्जित सम्पत्ति की सूचना वार्षिक सम्पत्ति विवरणी में सरकार को नहीं दिया गया है। अनुसंधान में निवेश संबंधी अभिलेखों के परिशीलन से और अधिक सम्पत्ति अर्जित किये जाने की सूचना संभावित है। from http://hindi.eenaduindia.com/
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed