देशद्रोह के आरोप में नेता बना बेटा, बीमार बाप से मिलने एंबुलेंस में बुलवाया
एम्बुलेंस में सवार होकर कन्हैया से मिलने आए उनके पिता जयशंकर सिंह।
पटना। एम्बुलेंस में लेटे वृद्ध व्यक्ति कोई आम मरीज नहीं हैं। ये हैं जेएनयू स्टूडेंट यूनियन प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार के पिता जयशंकर। बेटे के पास उनसे मिलने का समय नहीं था। कन्हैया ने लकवाग्रस्त पिता को ही गांव से पटना बुलवा लिया और कुछ समय उनके साथ बिताया। कन्हैया कुमार दो दिन के लिए बिहार आए हैं। बिहार सरकार ने उन्हें श्श्कढ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है। उनका कारों का काफिला ऐसा था, जैसा बड़े-बड़े मंत्रियों को भी नहीं मिलता। दो डीएसपी, कई इंस्पेक्टर और 100 पुलिस वालों की सुरक्षा में कन्हैया जहां भी गए टीवी के कैमरे उन्हें लाइव शूट करते रहे।
बेटे से मिलने एम्बुलेंस से आए पिता
कन्हैया बिहार आकर अपने परिवार से भी मिलना चाहते थे। वह 6 माह से अपने पिता जयशंकर सिंह और घर के लोगों से नहीं मिले थे। अपने पिता से मिलने कन्हैया बेगूसराय स्थित घर नहीं गए, बल्कि पूरे परिवार को पटना बुला लिया। पिता बीमार थे वह बेटे से मिलने एम्बुलेंस से आए। पिता जयशंकर के साथ पूरा परिवार कन्हैया से मिलने पहुंचा। पटना के जनशक्ति भवन में शनिवार दोपहर को कन्हैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों के साथ बात करने के बाद कन्हैया अपने घरवालों से मिले। उन्होंने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताया। इसके बाद अपने पिता और घर के अन्य लोगों को बेगूसराय के लिए विदा किया।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed