सलाहकार नहीं चाहते कि अभी पीएम पद की दावेदारी पेश करें नीतीश
कांग्रेस को लेकर नीतीश की चिंता
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चिंता में हैं। पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उन्होंने मीडिया को जो नसीहत दी, वह इसी चिंता का संकेत हैं। नीतीश ने कहा कि उन्होंने कभी भी नहीं कहा कि वे प्रधानमंत्री के दावेदार हैं और मीडिया के लोग दूसरी पार्टियों के नेताओं से इस बारे में नहीं पूछना चाहिए। असल में उनके जदयू का अध्यक्ष बनने के बाद मीडिया ने हर पार्टी के नेता से इस बारे में सवाल पूछा और एक-दो पार्टियों को छोड़ कर किसी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी। तभी जानकार सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार के रणनीतिकारों को लगा कि अभी दावेदारी करना बहुत जल्दबाजी हो जाएगी। आम लोग और पार्टियां भी अभी इस तरह की किसी मुहिम के लिए तैयार नहीं हैं। यूपीए-दो की सरकार के आखिरी तीन सालों में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से देश में एक माहौल बना था, जिसमें नरेंद्र मोदी लोगों को स्वीकार्य हुए थे। वैसा माहौल अभी नहीं है। इसलिए नीतीश कुमार और उनके सलाहकार लोग चाहते हैं कि अभी उनकी दावेदारी को बहुत ज्यादा तूल नहीं दिया जाए।
जदयू नेताओं को इस सिलसिले में असली चिंता कांग्रेस की है। कांग्रेस के नेता उनकी महत्वाकांक्षा को लेकर सबसे ज्यादा असहज हैं। उनको अगले चुनाव में राहुल गांधी की दावेदारी करनी है। इसलिए वे ऐसी पोजिशनिंग नहीं कर सकते हैं, जिसमें किसी क्षेत्रीय पार्टी को ज्यादा तवज्जो मिले। दूसरी चिंता यह है कि अगर नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा बढ़ÞÞती है तो कांग्रेस से उनकी दूरी बढ़Þ सकती है। फिर बिहार में भी कांग्रेस की राजद से करीबी बढ़ÞÞेगी, जिससे बिहार की राजनीति में नए समीकरण बनने लगेंगे। WITH THNKX FROM NAYAINDIA.COM
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed