सीवान में बर्निंग ट्रेन बनने से बची एक्सप्रेस ट्रेन
राजेश कुमार राजू/सीवान
गोरखपुर-छपरा रेलखंड के सीवान स्टेशन पर शनिवार की सुबह 11.30 बजे 12404 डाउन अमृतसर- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। सीवान स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर आकर रुकी। इसी दौरान जेनरल कोच संख्या 13403 के नीचे लगे बैट्री से धुंआ निकलने लगा। धुंआ निकलता देख किसी यात्री ने शोर मचाया। इसके बाद ट्रेन में अफरातफरी मच गई। सभी यात्री ट्रेन से उतर इधर-उधर भागने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव व आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा वहां पहुंचे। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कर्मचारियों की मदद से मिट्टी डालकर आग बुझाया। इसके बाद रेलवे तकनीकी विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया। कर्मचारियों ने बैट्री को डिस्कनेक्ट कर दिया। इसके बाद ट्रेन को आगे बढ़Þाया गया। इससे सीवान स्टेशन पर 15 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। सीवान में बैट्री बदलने की व्यवस्था नहीं होने से बैट्री को छपरा में बदला जाएगा।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed