अपराधी, शरारती और दबंग लोगों पर कड़ी नजर रखे पुलिस : नीतीश
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस से अपराधी, शरारती एवं दबंग प्रवृति के लोगों पर कड़ी नजर रखने को कहा है। पटना स्थित अपने आवास पर राज्य के विभिन्न कोने से आये राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता, शुभचिंतक, पार्टी कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों ने मुलाकात के दौरान नीतीश को कई शिकायतकर्ताओं ने दबंग प्रवृति के लोगों द्वारा उनके जमीन का अतिक्रमण कर लिये जाने एवं रास्ते को अवरूद्ध कर लेने की शिकायत पर उन्होंने ऐसी सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि अपराधी शरारती एवं दबंग प्रवृति के लोगों पर कड़ी नजर रखी जाये ताकि वे किसी गरीब एवं असहाय को प्रताड़ित ने कर सके। मुख्यमंत्री को एक व्यक्ति द्वारा यह बताये जाने कि सड़क चौड़ीकरण किये जाने के क्रम में उनको दिया गया इंदिरा आवास टूट गया है और वह भवनहीन हो गये हैं। उन्होंने इस मामले की छानबीन कराकर समुचित कार्रवाई कराये जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के क्रम में कुछ लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों से कुछ युवकों के गुमशुदा की सूचना भी दी जिनके बारे में उन्होंने कहा कि गुमशुदगी के कारणों एवं संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को दी जाये। पुलिस ऐसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई की गुमशुदा लोगों की तालाश करायी जा सके। कुछ पैक्सों द्वारा धान अधिप्राप्ति में अनियतिता बरते जाने तथा जनवितरण प्रणाली की दुकानों से खाद्यान समय पर नहीं मिलने की शिकायत कुछ लोगों द्वारा किए जाने पर मुख्यमंत्री ने प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से सुनने के लिए खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार को निर्देश दिया। मुलाकात के क्रम में कई लोगों ने अपनी पारिवारिक एवं सामाजिक कठिनाइयों से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगवत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि हर गांव टोले को पक्की सड़क से जोड़कर वहां आवागमन की सुविधा बढ़ाई जाये। गांव में सभी तरह की आवश्यक सुविधायें सुलभ हो, इसके लिए भी सरकार प्रयत्नशील है।
कई ग्रामवासियों के कुछ नये सड़कों के निर्माण और ग्रामीण सड़कों के मरम्मत की आवश्यकता जताए जाने पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार को ऐसे सभी मामले पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
डॉक्टर डेन्टल डॉक्टरों के अपनी नियुक्ति से संबंधित मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखे जाने पर मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर गहराई से विचार करने के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया। राइस मिलर्स एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री अगवत कराया। इस अवसर पर कतर से आये एक बिहारी अप्रवासी शकिल काकवी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की उन्हें प्रतीक चिन्ह् भेटकर सम्मानित किया।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed