सांसद जनक ने फिर उठाई सबेया एयरपोर्ट चालू करने की मांग
बिहार कथा.गोपालगंज।
सालों से उपेक्षित पड़े जिले के सबेया एयरपोर्ट का मामला उठाते हुए सांसद जनक राम ने इस एयरपोर्ट को चालू करने की दिशा में पहल करने की मांग की है। सांसद जनक राम ने कहा कि सन 1962 में भारत-चीन युद्ध में उपयोग हुआ गोपालगंज का सबेया एयरपोर्ट रक्षा मंत्रालय के अधीन आता है तथा बहुत लंबे अरसे से बंद पड़ा हुआ है। इस एयरपोर्ट की जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर लिया गया है। गोपालगंज व आसपास के जिलों की जनता यहां डोमेस्टिक एयरपोर्ट चाहती है। यहां पर्याप्त जमीन की उपलब्धता है। सांसद ने कहा कि गोपालगंज जिले से कुछ ही दूरी पर नेपाल का बार्डर है। ऐसे में सामरिक व रक्षा के दृष्टिकोण से भी यहां एक एयरपोर्ट तैयार किया जा सकता है। जिससे जिले को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान तो मिलेगी ही इसके साथ ही यहां रोजगार उपलब्ध कराते हुए आर्थिक गतिविधियां बढ़Þाई जा सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री तथा नगर विमान मंत्री से संबंधित विभाग से विशेषज्ञों की एक टीम यहां भेज कर सबेया एयरपोर्ट के पुन: निर्माण करने की दिशा में पहल करने की मांग की है।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed