गोपालगंज में काली पांडे, पप्पू पांडे और पूर्व विधायक बच्चा चौबे की साख दाव पर

panchayat_chunav bihar hathuwaबिहार कथा.गोपालगंज।
सूरज आग उगल रहे हैं. मौसम के साथ-साथ पंचायत चुनाव का पारा आसमान पर है. सत्ता पाने के लिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बार पंचायत चुनाव में दिग्गजों का प्रतिष्ठा भी दावं पर लगी है. नतीजा है कि चुनाव में दिन और रात का फासला मिट गया है. प्रत्याशी एवं उनके समर्थक सुबह छह बजे से रात के दस बजे तक एक एक मतदाताओं के दरबार में पहुंच कर वोट की अपील कर रहे हैं. चुनावी तापमान के आगे मौसम की मार भी पीछे छूट गई है. भोरे और विजईपुर प्रखंडों में इस बार सबसे अधिक नजर विजईपुर के प्रखंड प्रमुख रही निरूपमा सिंह पर टिका हुआ है, तो उसी तरह हथुआ में कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय की प्रतिष्ठा भतीजा मुकेश पांडेय को लेकर दावं पर है. उसी तरह कटेया के पूर्व विधायक बच्चा चौबे की पुत्रवधू उषा देवी कुचायकोट की भोपतपुर पंचायत से चुनाव मैदान में हैं, जहां उनकी प्रतिष्ठा भी इस बार दावं पर लगी हुई है. पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय की भावज पूनम पांडेय इस बार सलेहपुर पंचायत से बीडीसी के पद पर चुनाव लड़ रही हैं, तो कटेया जिला पर्षद से इस बार पूर्व विधायक किरण राय का भांजा मुकुल राय की प्रतिष्ठा भी दावं पर है.






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com