बुर्के में छपरा कोर्ट में आई मानव बम, किया ब्लॉस्ट

khushboo chhapra bumb blastबिहार कथा
सारण। छपरा सिविल कोर्ट में सोमवार की सुबह करीब पौने नौ बजे एक युवती ने मानव बम विस्फोट किया। बम ब्लास्ट में युवती सहित छह लोग जख्मी हो गए। वारदात के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।विस्फोट करने वाली युवती खुशबू को गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य जख्मी लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। विस्फोट करने वाली खुशबू पहले जेल जा चुकी है। घटना के तार महाराजगंज के पूर्व सांसद उमाशंकर सिंह के घर के निकट 2011 में हुए तिहरे हत्याकांड से जुड़े बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौंवा बसंत निवासी बालेश्वर सिंह की पुत्री खुशबू कुमारी सोमवार की सुबह छपरा कोर्ट गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह सब जज-2 की कोर्ट के सामने पोर्टिको में काला बुरका पहने बैठी थी। उसके पास एक बैग भी था। पास ही बैठी एक महिला श्वेता ने देखा कि खुशबू गर्दन के पास हाथ से कुछ रगड़ रही है। इसके बाद उसने जैसे ही बैग में हाथ डालकर कुछ हरकत की, जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई। बुरका पहनी युवती के कमर के नीचे के दोनों पैर के पूरे हिस्से उड़ गए। विस्फोट की चपेट में आकर श्वेता भी जख्मी हो गई। श्वेता का बेटा भी घायल हो गया। चार अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं। आसपास रखी बाइक व अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
जख्मी मावन बम पटना रेफर
पुलिस की देखरेख में युवती खुशबू को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। खुशबू ने एएसपी मनीष को बताया कि वह झौंवा बसंत के की रहने वाली है। घायल होने के कारण उससे पूछताछ नहीं हो सकी है।
तिहरे हत्याकांड से जुड़े तारchhapra_court_case_blast by khushbu
घटना के तार जेल से जुड़े बताए जा रहे हैैं। इस मामले को महाराजगंज के तत्कालीन सांसद उमाशंकर सिंह के छपरा स्थित आवास पर सन 2011 में हुए तिहरे हत्याकांड से जोड़ कर देखा जा रहा है। उमाशंकर सिंह के घर के पास अपराधियों ने एके 47 से तीन लोगों को भून डाला था। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
कैदी शशिभूषण की हत्या की थी योजना!
तहकीकात में पता चला है कि सांसद के घर के पास हुए हत्याकांड में शशिभूषण नामक व्यक्ति ने लाइनर की भूमिका निभाई थी। आज शशिभूषण की कोर्ट में पेशी थी और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि खुशबू शशिभूषण की ही हत्या के मकसद से कोर्ट परिसर में दाखिल हुई थी। पुलिस ने बताया कि खुशबू पर पहले भी इस प्रकार के काम करने के आरोप लगे हैं।

बिहार में बीते करीब सवा साल में कोर्ट परिसर में हुई दो बड़ी घटनाएं हुई हैं: 11 अप्रैल को मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर में एक विचाराधीन कैदी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी और 23 जनवरी, 2015 को आरा में सिविल कोर्ट परिसर में हुए धमाके में दो लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे.






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com