सिवान में सड़क पर उतरे आक्रोशित ग्रामीण, थाने को घेरा
सिवान/पचरूखी। प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीण सोमवार दोपहर अचानक सड़क पद उतर गए। प्रशासन एवं सरकार विरोधी नारा लगात हुए थाना के सामन पहुचकर थाना का घेराव किए। इस दौरान पूरे थाना परिसर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। ग्रामीणों के समझान आए थाना प्रभारी सैयद अंसारी को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में पचरुखी चीनी मिल गेट पर तालाबंदी की गई थी। ंिफर भी गेट का ताला तोड़कर ईट एवं लौह मेटेरियल निकाला जा रहा है ग्रामीण प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए यह जानना चाह रहे थे कि चीनी मिल की संपती पर मचे लूट-पाट के संदर्भ प्रशासन क्यों उदासिन रवैया अपना रहा है। बाद मे थाना प्रभारी के काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए एवं थाना प्रभारी को एक मांग पत्र सौंंपत हएु, मिल की निलामी पर अबिलम्ब रोक लगाने, मील की तोड़-फोड़ को रोक लगाने, निलामी संबंधी कागजातों को सार्वजनिक करने एवं भू-अर्जन अधिनियम के तहत कायमी कास्तकारों का उनकी भूमि वापस करने की गई। थाना का घेराव करने वालों में सैकड़ो मजदूर थे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed