मुजफरपुर जेल में बैठ छत्तीसगढ़ के अफसरों से वसूली

jail
बिहार कथा. संवाददाता,रायपुर।
छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव व दो अन्य अफसरों के नाम पर नकदी उगाही के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बिहार की एक जेल से ठगी का जाल बुने जाने का खुलासा किया है। जेल में बंद एक शातिर ने देश के कई शहरों में ठगी को अंजाम दिया। उसने यहां भी बड़े अफसरों के नाम का हवाला देते हुए छोटे अफसरों से नकदी की मांग की। छत्तीसगढ़ के आईजी जीपी सिंह ने रविवार को अपर मुख्य सचिव एन बैजेंद्र कुमार, अंबलगम पी संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म और आरपी मंडल प्रमुख सचिव वन विभाग के नाम पर जालसाजी करने वाले इस शातिर के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अफसरों के नाम पर ठगी के पीछे बिहार की जेल में बंद मास्टर माइंड रंजन कुमार मिश्रा का हाथ है। रंजन ने किसी तरह फोन नंबर हासिल कर यहां के बड़े अफसरों के नाम पर अधीनस्थों से उगाही की कोशिश की। अफसरों की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की और मामले का खुलासा किया।muzafarpur ranjan mishara.psd
ऐसे पहुंची पुलिस :
जिस नंबर से आरोपी ने फोन किया था, उसकी जांच करते हुए क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम बिहार पहुंची। एएसआई चेतन दुबे की अगवाई में टीम ने मोबाइल नंबर्स के आॅपरेशनल एरिया को लोकेट किया, तब शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार मुजफ्फरपुर का क्लू हाथ लगा। तकनीकी जांच करते हुए टीम रंजन तक पहुंची।

  • पुलिस का खुलासा :
    मुजफ्फरपुर की जेल में ठगी के मामले में बंद है आरोपी रंजन। जेल की चार दीवारी में साधन जुटाकर ठगी का जाल बाहर बुना।
    प्रदेश के वरिष्ठ अफसरों के नाम और नंबर आरोपी ने इंटरनेट के जरिए हासिल किया। जेल में आरोपी को हाईटेक सुविधाएं मिलने की पुष्टि।
    अफसरों के नाम पर मांगी गई राशि भुनाने आरोपी ने पटना के एक साथी का बैंक खाता इस्तेमाल किया। तकनीकी जांच में जुटी पुलिस।
    इनके नाम पर मांगा कैश
    प्रमुख सचिव एन बैजेंद्र कुमार के नाम पर फोन लगाकर सीएसआईडीसी के महाप्रबंधक आलोक त्रिवेदी से मांगे थे एक लाख। महाप्रबंधक उद्योग जांजगीर को पांच हजार रुपए का मोबाइल रिचार्ज कराने कहा। देवेंद्र नगर में मामला दर्ज।
    भौमिकी व खनिकर्म विभाग के संचालक के नाम पर बालौद व दंबेवाड़ा में खनिज अधिकारियों को फोन लगाकर बैंक खाते में दो-दो लाख रुपए जमा कराने कहा। मामला राखी थाने में।
    वन विभाग प्रमुख सचिव के लिए मैदानी अफसरों के फोन नंबर में संपर्क कर पांच-पांच हजार रुपए का रिचार्ज करने कहा। राखी थाने में शिकायत पर जुर्म दर्ज





Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com