बिहार को नशामुक्त रखने सिवान में किया यज्ञ
राजेश कुमार राजू
बसंतपुर/सिवान। गोरेयाकोठी के सिसई दक्षिण पोखरा टोला में सूबे में शुरू शराबबंदी को लेकर शुक्रवार से धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। आचार्य रंजन पाठक के नेतृत्व में अनुष्ठान का आयोजन हुआ। शनिवार को समापन के समय सैकड़ो ग्रामीणों ने पूजा की बेदी के पास खड़े हो क्षेत्र को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया। ग्रामीणों का कहना था कि नशा समाज को तोड़ने में मुख्य भूमिका निभाता है। अगर पूरा राज्य नशे से मुक्त हो जाएगा तो सूबे के विकास को कोई भी नहीं रोक सकता। आगे कहा कि गांव में इसके मॉनिटरिंग के लिए टीमों का भी गठन किया गया है। जो इसकी निगरानी करेगी। लोगों ने समापन के बाद नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों से हर तरह के नशे का त्याग करने का आह्वान किया। लोगों को नशे से होने वाले बीमारियों के अलावा अन्य हानियों से भी अवगत कराया। शनिवार की देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। बलिराम सिंह, सुधीर सिंह, गौरीशंकर सिंह, वीरेंद्र सिंह, लक्ष्मण महतो, सर्वजीत यादव, रीतेश महतो, शम्भू सिंह, मिथिलेश सिंह, रामनाथ यादव आदि मौजूद थे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed