गोपालगंज में दलित उत्पीड़न के पीड़ितों को पेंशन
नौ लाख की राशि का किया जाएगा वितरण
कुमार मृत्युंजय. गोपालगंज।
अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की बैठक डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में हुई, विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज दलित उत्पीड़न के मामलों पर गहन मंथन किया गया। जिले में दलित उत्पीड़न के 41 मामलों में से 39 मामलों को मुआवजा देने लायक पाते हुए समिति सदस्यों ने मुआवजा राशि दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई, जबकि एक मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आने एवं एक मामले को पीड़ित के अनुसूचित जाति जनजाति में नहीं आने को लेकर दोनों मामलों को खारिज कर दिया गया। इस प्रकार दलित उत्पीड़न के 39 मामलों में मुआवजा राशि भुगतान किए जाने को लेकर नौ लाख की राशि मंजूर की गई, जबकि दलित उत्पीड़न के पीड़ित पांच पीड़ित परिवारों को प्रत्एक माह 45-45 सौ रुपए की मासिक पेंशन दिए जाने की मंजूरी प्रदान की गई. जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा ने बताया कि दलित उत्पीड़न के मामले में विभाग के द्वारा 14 लाख की राशि आवंटन के रूप में दी गई थी. शेष राशि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के दौरान विभाग को वापस कर दी जाएगी. बैठक में डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्र, जदयू नेता ललन मांझी, नरसिंह मांझी, प्रहलाद सिंह, उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र, अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।
Related News

जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More

‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed