बिहार दिवस पर 3241 करोड़ की ऊर्जा परियोजना शुरू

bihar-diwas-logo1
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 103वें बिहार दिवस के मौके पर 3241 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखी और बिजली परियोजनाएं शुरू की। कुमार ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार राज्य में बिजली का परिदृश्य सुधारने को प्रतिबद्ध है। कुमार ने पूरे राज्य में 106 करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाएं शुरू की और कहा कि आज जिन भी योजनाओं को शुरू किया गया है या उद्घाटन किया गया है उनका उद्देश्य बिजली पारेषण व्यवस्था में सुधार करना है। इस मौके पर कुमार ने कहा, हमने राज्य में बिजली के परिदृश्य में सुधार करने का संकल्प किया है और उसे पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। जहां भी वितरण प्रणाली की पहुंच है वहां बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
उन्होंने कहा, शहरी क्षेत्र में 22 से 24 घंटे की आपूर्ति जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 20 घंटे की आपूर्ति हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने 15 अगस्त 2012 को पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति करने के बारे में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता घोषित की थी और उसके लिए काम लगातार जारी है। कुमार ने कहा कि उन्होंने जब 2005 में मुख्यमंत्री के रूप में प्रभार संभाला था तब बिहार में मात्र 45 ग्रिड स्टेशन थे जबकि बिजली आपूर्ति के लिए कोई नेटवर्क नहीं था। उन्होंने कहा, उस समय पारेषण लाइनों की लंबाई मात्र 5033 किलोमीटर थी जिससे केवल 1000 मेगावाट की आपूर्ति हो सकती थी। हमें केंद्र से जो भी बिजली मिलती थी हम उसका इस्तेमाल नहीं कर पाते थे। जिन गांवों में बिजली पहुंची थी उनकी संख्या मात्र 12565 थी और बिजली मात्र 10 से 12 घंटे के लिए उपलब्ध रहती थी।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com