बिहार के लाल ने किया देश का नाम रौशन
नासा की तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर में आया चौथा स्थान
100 पेज के रिसर्च प्रोजेक्ट ने दिलाई स्थान
रेलवे में गार्ड की नौकरी करते हैं ऋषभ के पिता
बिहार कथा, पटना।
नेशनल स्पेस सोसाइटी और नेशनल एयरोनोटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के स्पेस सेटलमेंट प्रतियोगिता में पटना के ऋषभ ने देशभर में चौथा स्थान प्राप्त किया है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार से अकेला ऋषभ ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। आठवीं का छात्र ऋषभ अपनी इस सफलता से बिहार समेत देश को नाम रोशन किया है। ऋषभ के पिता भोला प्रसाद सिन्हा रेलवे में गार्ड हैं। मां सीमा सिन्हा हाउसवाइफ हैं। ऋषभ सेंट कैरेंस स्कूल खगौल से पढ़ाई कर रहा है।
इस प्रतियोगिता के लिए ऋषभ ने 100 पेज का रिसर्च प्रोजेक्ट तैयार किया था। इसके अलावा अंतरिक्ष का थ्री-डी मॉडल भी बनाया था। ऋषभ ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए रिसर्च पर आधारित एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार करना था, जिसमें पृथ्वी जैसे वातावरण में अंतरीक्ष में रहा जा सके। पूरी जगह को थ्री-डी मॉडल के जरिए बताना था। ऋषभ ने 100 के पेज के रिसर्च के साथ अपना प्रोजेक्ट तैयार किया, जिसे नासा और नेशनल स्पेस सोसाईटी में सरहना की गई। इसके आधार पर ऋषभ ने देशभर में चौथा स्थान प्राप्त किया।
बनना चाहता है वैज्ञानिक
ऋषभ का बचपन से ही साइंटिस्ट बनने का शौक है। ऋषभ बताते हैं उनका शौक सिर्फ थ्रीडी फिल्में देशना है। खासकर अंतरीक्ष पर वे हमेशा रिसर्च करते रहते हैं। उनका शौक है कि अंतरीक्ष में जाकर रहें और वहां पृथ्वी जैसा वातावरण बनाने के लिए प्रयास करेंगे। 10वीं के बाद ऋषभ आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। source livehindustan.com
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed