दिल्ली एम्स के होस्टल में मिली बिहार के डॉक्टर की लाश
बिहार कथा
नई दिल्ली। एम्स के एक डॉक्टर का शव छात्रावास में उसके कमरे से संदिग्ध अवस्था में आज मिला। कहा जाता है कि डॉक्टर मादक पदार्थों का नशा करता था। वह मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि डॉक्टर की पहचान मेडिसिन विभाग के जूनियर रेजिडेंट कुमार कुणाल (34) के रूप में हुई है। उनका शव मस्जिद मोठ स्थित संस्थान के छात्रावास के कमरा नंबर 602 में मिला। अधिकारी ने बताया, शव बिस्तर पर पड़ा मिला और कमरा अंदर से बंद था। उनके शव पर चोट का कोई निशान नहीं था…. अभी तक की जांच से पता चला है कि वह पिछले तीन दिन से खाना नहीं खा रहा था और इस दौरान उसे किसी ने नहीं देखा। उन्होंने कहा, मौत के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए हमने फिलहाल मामला सीआरपीसी की धारा 174 (मादक पदार्थ से जुड़ा) के अंतर्गत दर्ज किया है। एम्स के एक कर्मचारी ने बताया, कुणाल जब कल शाम अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो, छात्रावास के वार्डन ने एम्स के सुरक्षाकर्मियों को सूचित किया। सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस को सूचित किया। उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो डाक्टर को मृत देखा। पुलिस को संदेह है कि कुणाल मादक पदार्थों का सेवन करता था। उन्होंने कहा, उसके नशे की लत के बारे में सभी को पता था, मौके से इंजेक्शन भी मिले हैं। कुणाल के परिवार को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है। वह मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला था। शव को परिजन के आने तक सुरक्षित रखा गया है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed