राजद विधायक ने कहा-अपराधियों को संरक्षण देती है सरकार

पटना। बिहार में सरकार की छवि दागदार अपने विधायकों से ही हुई थी। अब लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी आरजेडी विधायक ने ही सवाल उठाया है। सदन की कार्यवाही के दौरान सरकार उस वक्त असहज महसूस करने लगी जब विधानसभा में आरजेडी विधायक ललित कुमार यादव ने कहा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
ललित कुमार यादव दरभंगा ग्रामीण से विधायक हैं व विधानसभा में उपमुख्य सचेतक हैं। उन्होंने सदन में कहा कि दरभंगा के कुख्यात अपराधी रजी आलम को पुलिस संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि वो कई संगीन अपराधों में संलिप्त रहा है उसके बावजूद पुलिस के आलाधिकारी उसे मदद कर रहे हैं।
राजद विधायक ललित यादव का गुस्सा सातवें आसमान पर था। दरभंगा जिला अंतर्गत राघोपुर का एक मामला उठाया। 15 अगस्त 2015 को मोहम्मद महफूज आलम की पिटाई सुरैया गगन एवं उसके भतीजे द्वारा जमकर की गई। मनीगाछी थाना कांड संख्या 214 /15 दर्ज किया गया पर आरोपियों के ऊपर ठोस कार्रवाई नहीं हुई व उल्टे फर्जी फर्द बयान के आधार पर पीड़ित पर झूठा मुकदमा 218 /15 दर्ज करा दिया गया। हद तो तब हो गई जबकि मुख्य अभियुक्त रजी आलम को बिना साक्ष्य के मुक्त कर अन्य दो अभियुक्तों को थाना से ही अग्रिम जमानत दे दी गई।ललित के तेवर को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने मामले पर कार्रवाई का अश्वासन दिया। उसके बाद विधायक का गुस्सा शांत हुआ। from http://hindi.eenaduindia.com/
राजद विधायक ललित यादव का गुस्सा सातवें आसमान पर था। दरभंगा जिला अंतर्गत राघोपुर का एक मामला उठाया। 15 अगस्त 2015 को मोहम्मद महफूज आलम की पिटाई सुरैया गगन एवं उसके भतीजे द्वारा जमकर की गई। मनीगाछी थाना कांड संख्या 214 /15 दर्ज किया गया पर आरोपियों के ऊपर ठोस कार्रवाई नहीं हुई व उल्टे फर्जी फर्द बयान के आधार पर पीड़ित पर झूठा मुकदमा 218 /15 दर्ज करा दिया गया। हद तो तब हो गई जबकि मुख्य अभियुक्त रजी आलम को बिना साक्ष्य के मुक्त कर अन्य दो अभियुक्तों को थाना से ही अग्रिम जमानत दे दी गई।ललित के तेवर को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने मामले पर कार्रवाई का अश्वासन दिया। उसके बाद विधायक का गुस्सा शांत हुआ। from http://hindi.eenaduindia.com/
« फर्जी पत्रकार बनें भूमाफिया, अपराधी जाएंगे जेल (Previous News)
(Next News) अमेरिका-चीन में बिकेंगे बिहार के सहकारी उत्पाद »
Related News

25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More

जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed