गोपालगंज:पंचायत चुनाव में खूनी खेल की थी तैयारी!
पुलिस की सतर्कता से एके-56 समेत हथियारों का जखीरा बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस से गुंडों की भिड़ंत
बिहार कथा. गोपालगंज
पंचायत चुनाव को रक्त रंजित करने की तैयारी में जुटे अपराधियों के मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया है। मांझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में होने की सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जो पुलिस को वहां दिखा, उसके बाद गोपालगंज पुलिस के होश उड़ गए। हथियारों की खेप और एके-56 जैसे हथियार को देखकर पुलिस सोचने पर मजबूर हो गई कि आखिर बिहार में अपराधी कैसे-कैसे हथियारों का प्रयोग करने लगे हैं। हथियारों की इस बरामदगी को गोपालगंज पुलिस बड़ी सफलता मानकर चल रही है। पुलिस जैसे ही घटनास्थल पर छापेमारी करने पहुंची, अपराधी पुलिस पर टूट पड़े। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और झड़प के साथ फायरिंग करते हुए वे भागने में सफल रहे। हालांकि, पुलिस ने मौके से एक आॅटोमेटिक रेगुलर एके-56, 102 कारतूस, चार लोडेड मैगजीन, 32 बोर पिस्तौल, पांच खोखा, दो मोबाइल बरामद किए। पुलिस के साथ झड़प में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। हालांकि, अपराधियों से झड़प की सूचना पर तत्काल एसडीपीओ मनोज कुमार, नगर थाने के इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह, थावे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। इस खुलासे के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मांझा थाने के भोजपुरवा के रहनेवाले कुख्यात अब्रेन मियां प्रतापपुर गांव में दो दर्जन से अधिक अपराधियों के साथ एक बड़ी आपराधिक वारदात की तैयारी में है। पुलिस कप्तान ने तत्काल मांझा थानाध्यक्ष राम सेवक रावत के नेतृत्व में अनिल कुमार, उत्तम कुमार, ब्रजेश कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार की स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई का आदेश दिया।
पुलिस की तत्परता से बरामदगी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की घेराबंदी की। लेकिन, पुलिस से अधिक अपराधियों की संख्या होने का फायदा उठाते हुए वे भागने में सफल रहे। अपराधियों की अधिक संख्या के कारण काफी देर तक जूझना पड़ा। भागते हुए अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत में ला दिया। पुलिस की टीम अब्रेन मियां की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
छह मामले दर्ज हैं अबरैन पर
एसपी ने बताया कि पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस फरार अपराधियों को चिह्नित कर छापेमारी कर रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस मामले में मांझागढ़ थाने में अबरैन मियां व उसके साथियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। एसपी के मुताबिक कुख्यात अपराधी अबरैन मियां पर जिले के विभिन्न थानों में 6 अलग-अलग मामले दर्ज हैं। छापेमारी दल में मांझागढ़ थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, दारोगा अनिरूद्ध प्रसाद, उत्तम कुमार, ब्रजेश कुमार व सीआईटी के दो जवान शामिल थे। प्रेस वार्ता के मौके पर सदर एसडीपीओ मनोज कुमार भी मौजूद थे।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed