गोपालगंज में कई होटलों पर छापे, 30 बाल मजदूर मुक्त

opration muskanकुमार मृत्युजंय,गोपालगंज
जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस व श्रम विभाग के अधिकारियों की टीम ने आॅपरेशन मुस्कान के तहत छापेमारी की। इस छापेमारी में विभिन्न होटलों में बाल मजदूरी कर रहे 30 बच्चों का मुक्त कराया गया। मुक्त कराए गए बच्चे किसी होटल में बर्तन धो रहे थे और पान, चाय व अंडे की दुकान पर काम कर रहे थे। छापेमारी अभियान समाप्त होने के बाद नगर थाने में प्रेसवर्ता कर सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर शहर में छापेमारी अभियान चलाया गया। इसमें विभिन्न जगहों पर काम कर रहे 30 बच्चों को मुक्त कराया गया। बच्चों से पूछताछ की जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ श्रम विभाग के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आॅपरेशन मुस्कान के तहत यह छापेमारी अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। इसे लेकर बचपन बचाओ आंदोलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एएचटीयू टीम बनाई गई थी। इसी टीम के सदस्यों ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई। Bihar-Katha-header-black-and-red
छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ मनोज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी विभाष कुमार, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, सदर इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार मांझी, नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गोपालगंज सदर किशुनदेव साह, कुचायकोट प्रवर्तन पदाधिकारी वरूण कुमार ,थावे प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार और ब्रजेश कुमार शांडिल्य समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे। छापेमारी में मुक्त कराए गए बच्चों के बारे में विशेष टीम पता लगा रही है। इसमें पता लगाया जा रहा है कि बच्चे किस परिस्थिति में मजदूरी कर रहे थे। वहीं कई बच्चों के अभिभावक बाद में नगर थाने पहुंचे तो पुलिस अफसरों ने उनकी काफी क्लास लगाई। अभिभावकों को निर्देश दिया गया कि बच्चों को बाल मजदूरी से रोकें और उन्हें पढ़ने भेजे। बाल मजदूरी में पकड़े जाने पर संबंधित दुकानदार या संवेदक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाद में कई बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया। गोपालगंज की एसपी नताशा गुड़िया ने बताया कि आॅपरेशन मुस्कान के तहत एक टीम का गठन किया गया है। इसमें पुलिस अफसर व श्रम विभाग के अफसर शामिल हैं। इसी टीम ने छापेमारी कर 30 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया। आगे भी जिले में छापेमारी अभियान जारी रहेगा।space for advt






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com