बिहार पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठेंगे छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर अजीत बसंत

Ajit basat IAS chhattisgarh cader from madhubani with her wife posted in rajnandgaoun as SDM plane to demostration against bihar police in darbhanga bihar kathaबिहार कथा. रायपुर व्यूरो.
चोर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के 2013 बैच के आईएएस अफसर अजीत बसंत ने आगामी 20 जनवरी को बिहार के दरभंगा एसएसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठने का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के मोहला में पदस्थ एसडीएम अजीत बसंत का कहना है कि वे सोमवार को राजधानी जाकर मुख्य सचिव से इसकी अनुमति भी लेंगे और वैसे भी यह उनका पारिवारिक मामला है और उन्हें इसका पूरा मौलिक अधिकार भी है। राजनांदगांव जिले के मोहला ब्लॉक में हाल ही में पदस्थ हुए आईएएस अफसर अजीत बसंत ने बताया कि पिछले 23 अक्टूबर 2015 को वे सपरिवार नीरज ट्रेवल्स की बस से अपने गांव अंधराठाढ़ी से मधुबनी आ रहे थे। बस स्टैंड में उतरने के बाद उन्होंने जब अपने बैग को चेक किया तो पत्नी के सारे आभूषण उसमें से गायब मिले। उन्होंने फौरन अपने एक बैचमेंट को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी। जब उस बैचमेंट ने मधुबनी के आगे बस को रोका तब तक बस के कंडेक्टर और चालक फरार हो चुके थे। श्री बसंत ने बताया कि उन्होंने इस घटना की तत्काल रिपोर्ट यूनिवर्सिटी थाने में दर्ज कराई। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी कि कंडेक्टर और चालक ने ही चोरी की घटना कोajit basat IAS chhattisgarh cader domostration agiant darbhanga sspअंजाम दिया है, लेकिन आज घटना को ढाई माह गुजर जाने के बाद भी दरभंगा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने सैकड़ो बार थाने और दरभंगा के एसएसपी को फोन कर चोरों को गिरफ्तार करने का आग्रह किया, लेकिन जब उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने अब सपरिवार धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया है। श्री बसंत ने कहा कि बिहार के मुख्य सचिव को भी उन्होंने पत्र लिखा था, लेकिन उन्होंने भी पत्र को थाने में भेज दिया। यहंी कारण है कि वे अब आगामी 20 जनवरी को दरभंगा एसएसपी के कार्यालय के सामने सपरिवार धरना देकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
 डॉक्टर पत्नी काट रहीं थाने के चक्कर
यूनिवर्सिटी थाने में अपराध दर्ज कराने के बाद से श्री बसंत की पत्नी थाने के चक्कर काट रही हैं, लेकिन पुलिस ने आज तक उनका बयान भी दर्ज नहीं किया है। श्री बसंत ने कहा कि उनकी पत्नी बिहार में डॉक्टरBihar-Katha-header-black-and-red हैं। पुलिस ने चोरों को पकड़ने में कोई रूचि नहीं दिखाई है। यही कारण है कि उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। 2013 बैच के आईएएस अफसर अजीत बसंत ने कहा कि बिहार में हुई इस वारदात में पुलिस ने जब एक आईएएस अफसर के साथ ऐसा व्यवहार किया है तो आम लोगों को कैसा न्याय मिलता होगा। यही कारण है कि न्याय के लिए आईएएस को भी धरने पर बैठना पड़ रहा है। बिहार के दरभंगा जिले की पुलिस को आग्रह किया था, लेकिन आज ढाई माह गुजर जाने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए। वहीं दरभंगा एसएसपी एके सत्यार्थी ने बताया कि आईएएस अफसर श्री बसंत के साथ हुई चोरी की वारदात को लेकर पुलिस पूरी तरह गंभीर है। मैंने आज ही अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बस के कंडेक्टर और चालक को गिरफ्तार करें। यदि वे गिरफ्तार नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए जाएंगे। space for advt






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com