डीएम की अपील, आम जनता चिट पूर्जा पहुचाने वाले का करें बहिष्कार

DM Deepak anand Saran

परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करते डीएम

राजू जयसवाल. छपरा
सारण के डीएम दीपक आनंद ने मैट्रिक परीक्षा को पूर्णत: स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए आम जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होने आम जनता से अपील की है कि वे असामाजिक तत्वों तथा चिट पूर्जा पहुचांने वाले अभिभावकों का विरोध एवं बहिष्कार करें क्योंकि वे अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे है। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक आम जनता एवं अभिभावकों का सहएाग नहीं मिलेगा तब तक पूर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना मुश्किल है। उन्होने यह भी कहा कि जिन परीक्षा केन्द्रो पर बड़े पैमाने पर कदाचार की शिकायतें प्राप्त होगी उन परीक्षा को रद्द कराने की अनुशंसा की जाएगी। उन्होने परीक्षार्थियों से भी अपील की है कि वे अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे और स्वच्छ वातावरण में परीक्षा देकर अपने को कानूनी कार्रवाई से बचाए। डीएम ने परीक्षार्थियों एंव अभिभावकों से अपील की है कि प्रश्न पत्र लिक होने की अफवाह से बचे क्योंकि शरारती तत्वों द्वारा गलत प्रश्न पत्र के नाम पर परीक्षार्थियों को बेवकूफ बना रहे है। उन्होने परीक्षार्थियों से चिट पूर्जा, कूट, मोटा गत्ता तथा रबड़ बैंड इत्यादि लेकर परीक्षा केन्द्र में आने से मनाही की है क्योंकि परीक्षा केन्द्रो पर इसे पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया गया है। डीएम दीपक आनंद और एसपी सत्यवीर सिंह ने आज संयुक्त रूप से कदाचार पर नकेल कसने हेतु परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया जहां डीएम ने निरीक्षण के क्रम में रामजयपाल यादव कॉलेज में 9 तथा शंकर दयाल सिंह कॉलेज में 12 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया। कदाचार रोकने के लिए डीएम और एसपी का यह अभियान परीक्षा  समाप्ति तक जारी रहेगा।
डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
छपरा डीएम दीपक आनंद और एसपी सत्यवीर सिंह ने आज संयुक्त रूप से कदाचार पर नकेल कसने के लिए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जहां डीएम ने निरीक्षण के क्रम में रामजयपाल यादव कॉलेज में 9 तथा शंकर दयाल सिंह कॉलेज में 12 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया। कदाचार रोकने के लिए डीएम और एसपी का यह अभियान परीक्षा  समाप्ति तक जारी रहेगा।
बड़े पैमाने पर नकल पर परीक्षा रद्द करने की होगी अनुशंसा
डीएम दीपक आनंद ने परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण  से लौटने के बाद कहा हैं कि जहां बड़े पैमाने पर नकल करते हुए पकड़ा जाएगा या जहां बड़ी संख्या में नकल की शिकायते प्राप्त होंगे उन परीक्षा केन्द्रों को रद्द करने की अनुशंसा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजी जाएगी। डीएम ने कहा कि परीक्षार्थी अपने भविष्य के साथ नकल  कर खिलवाड़ कर रहे और अभिभावक भी उनका साथ दे रहे है। उन्होंने आम जनता, बृद्धिजीवियों और सभी संस्थाओं  से अनुरोध किया हैं कि वे आगे आए और वैसे असामाजिक तत्वों, चिट पूर्जो पहुंचाने वाले अभिभावकों का विरोध करे एवं उनका बहिष्कार करें। डीएम ने स्पष्ट कहा कि जब तक आम जनता एवं अभिभावकोें का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना मुश्किल है। डीएम ने आधा दर्जन परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। स्थिति पहले से अच्छी थी, किन्तु अभी भी बहुत सुधार की आवश्कता है। पीसी विज्ञान कॉलेज में नकल की शिकायत मिली थी जहां पहुंचकर बड़ी मात्रा में चिट पूर्जा बरामद किया गया। पीसी विज्ञान कॉलेज के केन्द्राधीक्षक पर अनुशासनिक कार्रवाई का आदेश डीएम ने दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अनुशासनिक कार्रवाई के साथ उनका वेतन भुगतान अगले आदेश तक बिना डीएम के अनुमति के नहीं करेगें। डीएम ने परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों से अपील की हैं कि प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह से बचे क्योंकि शरारती तत्वों द्वारा गलत प्रश्न पत्र देकर अपना उल्लू सीधा करने में लगे है। साथ ही परीक्षार्थियों को चिट पुर्जा, मोटा गद्दा, रबड़  बंैड लेकर परीक्षा केन्द्र पर आने से मनाही की है। जुता मोजा, सैंडिल को भी बाहर खुलवा देने का निर्देश केन्द्राधीक्षकों को दिया गया है। मढ़ौरा प्रतिनिधि के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के चैथे दिन मढौरा के तीनों परीक्षा केन्द्रों से 21 परीक्षार्थी को एसडीओ मनीष शर्मा ने निष्कासित दि कर दिया। जबकि परीक्षा में नकल कराने के आरोप में तीन अभिभावकों को गिरफ्तार किया। राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज से 11, उच्च विद्यालय से 5, पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज से 5 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com