सीवान में दरौंदा की महिला प्रमुख से मांगी पांच लाख की रंगदारी
राजेश कुमार राजू
सीवान। जिले के दरौंदा प्रखंड प्रमुख रीता देवी से अपराधियों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं मिलने पर प्रमुख व उसके पति विनय सिंह की हत्या की धमकी दी गई है। अपराधियों ने प्रमुख के मोबाइल नंबर पर कई बार कॉल कर धमकी दी है। इससे प्रखंड प्रमुख समेत उसके परिवार के अन्य सदस्य दहशत में आ गए हैं। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने शनिवार की देर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी मैं क्राइम मीटिंग में गया हूं। वहां से लौटने के बाद मामले की जांच की जाएगी। इधर प्रखंड प्रमुख ने कहा है कि इसके पहले भी उनके पति को धमकी दी जा चुकी है। इस संदर्भ में डीएम व एसपी को पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई गई है।
प्रखंड प्रमुख ने इस मामले में दरौंदा थाने में शनिवार को एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है। प्रमुख के पति विनय सिंह बीडीसी सदस्य सह प्रखंड शिक्षा समिति के अध्यक्ष हैं।
थाने में दिए गए तहरीर में में कहा गया है कि मेरे मोबाइल नम्बर 9939275377 पर दो दिनों से मोबाइल नम्बर 8760859829 से 24 बार फोन किया गया। 9 जनवरी को 14 बार उसी नम्बर से फोन किया गया। जिसमें 8 बार मैंने रिसीव भी किया तो पूछा गया कि प्रखंड प्रमुख बोल रही है। मैंने कहा कि हां तो कहा गया कि तुम्हे एवं तुम्हारे पति की हत्या शीघ्र कर दी जाएगी। अगर मेरे बताए गए पते पर 5 लाख रुपए नहीं पहुंचा दिया जाता है तो जान से मार दिया जाएगा। वहीं फोन पर ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed