रफ्तार कितनी भी हो, गाड़ी अगवा कर लेता था यह लुटेरा गैंग
हाजीपुर। गाड़ी की रफ्तार 100 की हो या फिर 80 किमी प्रति घंटा की। हाजीपुर के एक पास एक गैंग ऐसा है जो बड़ी से बड़ी गाड़ी को रफ्तार में ही अगवा कर लेता था और फिर माल लूटकर फरार हो जाता था। पातेपुर पुलिस ने शनिवार को चलती वाहन को अगवा कर सामान लुटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच दिन पहले लूटी गई बिस्कुट को बरामद कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। पातेपुर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बलिगांव थाने के खजुरी गांव में छापेमारी की। गॉव के ही पिंटू साह के दरबाजे पर बने दो भुसौल की तलाशी ली गई। दोनों भुसौल में रखे गए ब्रिटेनिया बिस्कुट को जब्त कर लिया। पुलिस ने मौके से गृहस्वामी पिंटू साह को गिरफ्तार कर लिया। पिंटू साह की निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह की पहचान करने का दावा किया है।
मालूम हो कि बीते 21 दिसंबर की रात पातेपुर में बिस्कुट लदे ट्रक को अगवा कर लिया गया था। हाजीपुर के औधोगिक एरिया से ट्रक समस्तीपुर के लिए चला था। ट्रक पर 4 लाख 2 हजार का बिस्कुट लदा हुआ था। पुलिस ने अगले दिन महुआ के हरपुर गॉव से ट्रक को लावारिस की हालत में बरामद कर लिया था। इस सम्बन्ध में पटना के गौरव ट्रांसपोर्ट के संचालक गौरव बीचपुरिया के बयान पर पातेपुर थाने में कांड संख्या 144/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। ट्रक हाजीपुर से तीन बजे शाम में खुली थी और पातेपुर तक पहुँचने में चालक को 9 घंटे का समय लग गया था। इसी आघार पर पुलिस की नजर में चालक शक के घेरे में आ गया। पुलिस ने चालक नवल राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। from livehindustan.com
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed