सरकारी राशन के लिए तरस रहे गरीब आदिवासी-बनवासी

poor in bihar

symbolic photo from file

चकाई/चन्द्रमंडीहः (जमुई)। गरीब आदिवासी और बनवासी एंव दलित महिलाओं तथा पुरुषों के लिये उदासीन है जिला प्रशासन। जिला प्रशासन गरीबों के प्रति सजग रहते तो चकाई प्रखंड के हजारों लोग खाद्धय सुरक्षा योजना से वंचित नही रहते। जबकि दो माह पूर्व सरकार के कड़े निर्देश के बाबजूद जमुई जिला प्रशासन कान में तेल डालकर सोये हुये है। सरकार का निर्देश था कि एक महिने के अंदर जनवितरण प्रणाली विक्रेता की अनुज्ञप्ती निर्गत करने की कार्रवायी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था लेकिन अबतक जिला प्रशासन कार्रवायी पूर्ण करना तो दूर कार्रवायी आरंभ भी नही की गयी है। प्रत्येक दिन जिला कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक लोगों की भीड़ इस संबंध में लगातार देखी जा रही है। कभी-कभी तो उम्दवारों को पदाधिकारियों से इस संबंध में तर्क-विर्तक तथा बहाना- बाजी भी करते देखा जा रहा है। साथ ही साथ उम्मीदवारों के बीच आक्रोश भी पनप रहा है जो किसी दिन विस्फोटक भी हो सकता है। प्रशासन के लोगों के प्रति उदासीन रहने के कारण ऐसा हालात देखने को मिल रहा है। इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मतलुब असगर से पुछे जाने पर बताया कि यह काम जिला प्रशासन का है जब वहां से कार्रवायी पूर्ण होकर आयेगा हम इसका निदान तुरंत कर देगंे।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com