हाय रे भोरे का अस्पताल, बेटी के जन्म पर नहीं मिली सलामी, तो ठंड में छोड़ा, नवजात की मौत
भोरे/गोपालगंज। भोरे रेफरल अस्पताल प्रबंधन ने मरीज द्वारा पैसे नहीं दिए जाने पर चंद घंटे पहले जन्मी बच्ची एवं उसकी मां को ठंड में छोड़ दिया. इससे नवजात की मौत हो गई. हद तो तब हो गई, जब मृत बच्ची का कागज बनाने के नाम पर भी पैसे ले लिए गए. पीड़ित परिजनों ने भोरे पुलिस के पास शिकायत की है, लेकिन पुलिस इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. भोरे थाने के तिवारी चकिया गांव निवासी सुनील चौहान की पत्नी कुसुम देवी को बुधवार की रात प्रसव पीड़ा हुई.
सुनील ने इसकी सूचना गांव की आशा फुल कुमारी देवी को दी. रात में आशा कार्यकर्ता ने कुसुम को रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जहां पहुंचने के एक घंटे बाद रात के करीब दस बजे कुसुम ने एक बच्ची को जन्म दिया. मृत बच्ची के पिता सुनील चौहान ने बताया कि नवजात के जन्म के तत्काल बाद ही मौके पर मौजूद महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा प्रसूता से ह्यनार कटाई के नाम पर पैसे की मांग की गई .
पैसा देने में असमर्थ प्रसूता महिला ने काफी हिला हुज्जत के बाद मौजूद स्वास्थ्यकर्मी को 150 रुपए तो दे दिए, लेकिन मन मुताबिक सलामी न मिलने से खार खाए स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रसूता एवं नवजात के देखभाल को ही नजर अंदाज कर दिया. नतीजा यह हुआ कि आखिरकार नवजात ने सुबह के पांच बजते बजते दम तोड़ दिया. बाद में परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में हंगामा किए जाने की खबर पर जांच करने पहुंचे सिविल सर्जन ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषी कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा.
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed