नवजात बेटे को गिरवी रख चुकाया इलाज का बिल

file photo

file photo

कर्ज चुका कर बच्चा मांगने पहुंची तो रिटायर दरोगा ने किया इनकार
फुलवारी शरीफ/पटना।
अस्पताल का बिल चुकाने के लिए एक मां ने अपने नवजात बेटे को रिटायर दोरागा के पास गिरवी रख दिया। समय पूरा होने पर रिटायर दारोगा को पैसे देकर महिला अपने बच्चे को मांगने पहुंची तो उसने उसे भगा दिया। 23 दिसंबर को पीड़ित महिला न्याय के लिए फुलवारीशरीफ थाने पहुंची। महिला के बयान पर राजीवनगर निवासी रिटायर्ड दारोगा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस की तफ्तीश में पाया गया कि दारोगा की विवाहिता बेटी को कोई बच्चा नहीं है। उसने गिरवी रखे बच्चे को अपनी बेटी को सौंप दिया।
नौ माह से दारोगा कर रहा टालमटोल : पीड़ित महिला के मुताबिक डेढ़ वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर उसके पति से रिश्ता टूटने लगा। पति-पत्नी का मामला कोर्ट तक पहुंच गया। बाद में वह तारेगना स्थित ससुराल से आकर फुलवारीशरीफ के नवरतनपुर निवासी जीजा के घर रहने लगी। उस समय दो माह की गर्भवती थी। समय पूरा होने पर उसने फुलवारीशरीफ के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। अस्पताल का बिल चुकाने के लिए उसके पास पैसा नहीं था। बिल चुकाने के लिए महिला के जीजा ने दोस्त रिटायर्ड दारोगा से कर्ज में रुपए मांगे। दारोगा ने बिल भुगतान के बदले एक सप्ताह के लिए बच्चे को गिरवी रखने को कहा।






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com