20 हजार का धूस लेते थाना प्रभारी रंगे हाथ गिरफ्तार
पटना। बिहार राज्य अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने कटिहार जिला के पोठिया थाना के प्रभारी विद्यानन्द पाण्डेय को एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 20,000 रूपये लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा। ब्यूरो के मुताबिक परिवादी और पटना जिला के सुल्तानगंज थानांतर्गत घग्घा घाट मुहल्ला निवासी रामदेव महतो ने शिकायत दर्ज करायी थी कि विद्यानन्द पाण्डेय उनके जब्त ट्रक को छोडने के लिए अदालत में अनापत्ति प्रतिवेदन भेजने के एवज में पच्चीस हजार रूपये की मांग कर रहे हैं।
ब्यूरो के द्वारा मामले का सत्यापन कराने के क्रम में आरोपी के बीस हजार रूपये लेकर काम करने को तैयार हो जाने पर पुलिस उपाधीक्षक पारसनाथ सिंह के नेतृत्व में गठित एक धावादल ने विद्यानन्द पाण्डेय को रामदेव से रिश्वत के तौर पर आज उक्त राशि प्राप्त करते हुए पोठिया थाना परिसर से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से पूछताछ के बाद पटना स्थित निगरानी की अदालत में पेश किया जायेगा।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed