गोपालगंज में गरजे मोदी, कहा-लालू ने गोपालगंज को बनाया मिनी चंबल

Muzzafarpur rallyबिहार में मोदी ने गिनाए 33 घोटाले, कहा- मैं करूंगा भ्रष्टाचार खत्म
बिहार कथा, गोपालगंज।बिहार चुनाव के चौथे चरण के अतिम दिन के प्रचार में गोपालगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने बिहार के चारा घोटाले से लेकर यूपीए सरकार तक के 33 घोटालों की सूची लोगों को सुनाई और कहा महागठबंधन लोगों को सिर्फ भ्रष्टाचार दे सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश-लालू के शासन में रेलवे, मिड डे मिल, चारा से लेकर किस क्षेत्र में घोटाले नहीं हुए? नीतीश जी पुराने दिनों को वापस लौटाने की मांग करते हैं तो क्या वे फिर से बिहार को बिना बिजली, अपराध के दिनों वाला बिहार देना चाहते हैं? पीएम मोदी ने नीतीश और लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े भाई-छोटे भाई को बिहार की जनता की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू ने गोपालगंज को मिनी चंबल बना दिया है। उन्हें राज्य के लोगों की नहीं केवल अपने बेटों की चिंता है। मोदी ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि नीतीश गलत लोगों के साथ मिलकर बिहार का अपमान कर रहे हैं। नीतीश ने विकास की उपेक्षा कर युवाओं को बाहरी बना दिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग साथ आएं तो यहां से भाई-भतीजवाद और भ्रष्टाचार खत्म करके दिखाऊंगा। आरक्षण को लेकर भी प्रधानमंत्री ने मोर्चा खोला। उन्होंने कहा कि ये नेता दलितों, महादलितों, ओबीसी और ईबीसी के आरक्षण में कटौती कर धर्म के आधार पर देना चाह रहे हैं। भाजपा उनकी इन कोशिशों को सफल नहीं होने देगी। पीएम ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के आरक्षण कोटा में से पांच प्रतिशत ‘एक समुदाय’ को देने की साजिश संबंधी अपने आरोप को दोहरा कर दावा किया कि खुद नीतीश कुमार ने 2005 में संसद में मुसलमानों के लिए सब कोटा की व्यवस्था करने की कथित तौर पर वकालत की थी। मोदी ने कहा कि पुराने दिन नीतीश कुमार को स्वीकार्य हो सकते हैं, बिहार की जनता को नहीं। मोदी ने यहां चुनावी सभा में कहा, नीतीश कुमार ने 24 अगस्त, 2005 को ही अपने इरादे साफ कर दिए थे। लेकिन जब मैंने आरोप लगाया कि वे अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी और अति पिछड़ों के आरक्षण कोटा में से पांच प्रतिशत एक समुदाय विशेष को दे देंगे तो वे अपना आपा खो बैठे। भारतीय संविधान के निर्माता भी इसके खिलाफ (धर्म के आधार पर आरक्षण) थे। उन्होंने कहा, मेरे पास दस्तावेज हैं कि अगस्त, 2005 को संसद में उन्होंने (नीतीश) क्या कहा था। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत है तो इसका जवाब दें। वह इतने बड़े झूठ बोलते हैं और घटिया बातों में शामिल होते हैं। यह खेल ज्यादा दिन नहीं चलेगा। चुनाव के अंतिम चरणों में भाजपा की प्रचार रणनीति को विकास की बजाय जाति और समुदाय आधारित करने को सही ठहराते हुए मोदी ने कहा, क्या पिछड़े, अति पिछडेÞ और दलित का बेटा विकास की बात नहीं करे। आज कल वे कह रहे हैं कि मोदी ने चुनाव का प्रोफाइल बदल दिया। वे कह रहे हैं कि मोदी पहले विकास की बातें करता था लेकिन अब अपनी अति पिछड़ी जाति की पृष्ठभूमि के बारे में बातें कर रहा है। उन्होंने कहा, क्या सिर्फ आपको विकास की बातें करने का अधिकार है। यह उनका अहंकार है, जिसके चलते वे ऐसी बातें कर रहे हैं।

बिहारियों को गाली देना बंद करें
मुजफ्फपुर और गोपालगंज में अपनी रैली के लिए आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश और लालू पर सीधे निशाना साधा। उन्होंने कहा, गरीब से गरीब व्यक्ति भी ए स्वीकार नहीं करेगा कि कोई उसे बिकाऊ कहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, मोदी पर आरोप लगाते लगाते थक गए तो बिहारियों को गाली देने लगे। उन्होंने कहा, नीतीश का आरोप है कि मोदी की सभा में जो लोग आते हैं कि वो पैसों पर आते हैं। उन्होंने जनता से पूछा कि ज्यादा नीतीश का आरोप गलत है कि नहीं। नीतीश ने बिहारियों को बिकाऊ कहा। जनता इसका जवाब उन्हें चुनाव में देगी। नीतीश के बिहारी बनाम बाहरी के मुद्दे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, वो बिहारी और बाहरी की बात करते हैं। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं बिहार क्या हिन्दुस्तान से बाहर है। मैडम सोनिया तो दिल्ली में रहती हैं। क्या उन्हें भी आप बाहरी कहते हैं। जनता को विकास का जवाब देने की ताकत नहीं है इसलिए इस प्रकार के खेल खेले जा रहे हैं। महागठबंधन ने अपनी कमाई के लिए बहुत कुछ किया लेकिन बिहारियों की कमाई के लिए कुछ नहीं किया।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com