गोपालगंज में जीत के लिए अमित शाह ने आधी रात में बनाई रणनीति
बागी अनुप श्रीवास्तव खर्च लेकर पार्टी के समर्थन में उतरे, डा. राजेश वर्णवाल का बागी तेवर कायम
बिहार कथा. गोपालगंज। गोपालगंज में छह विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष अमित शाह ने कैंप किया और सोमवार-मंगलवार की आधी रात जीत की रणनीति बनाई। सहयोगियों से चर्चा की गई। इतना ही नहीं विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडे के आवास पर विक्षुब्ध कार्यकतार्ओं के साथ की देर तक बातचीत कर उन्हें न केवल शांत किया, बल्कि शहर के प्रबुद्ध और व्यवसाई वर्गों के साथ चुनाव पर की चर्चा उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए बातों को मनोवैज्ञानिक शस्त्र फेंका। टिकट नहीं मिलने पर बागी जिले के वरिष्ठ नेता अनुप श्रीवास्तव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बातों का सम्मान करते हुए चुनाव मैदान से हटने का निर्णय लिया। मंगलवार को वे अपना प्रचार छोड़ कर पार्टी के प्रचार में शामिल दिखे। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपने चुनाव खर्च से कई गुनी राशि अधिक बताकर पार्टी की ओर से खर्च लेकर मैदान से हटने का मन बनाया। हालांकि इस संबंध में जब अनुप श्रीवास्तव से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद आया। वहीं पार्टी के एक और बागी डा. रजेश वर्णवाल पार्टी अध्यक्ष के मान मुनव्वल के बाद भी मैदान में डटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि अमित शाह के अतिरिक्क्त प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें देर रात तक मनाने की कोशिश की , लेकिन डा. वर्णवाल नहीं माने। इतना ही नहीं मंगलवार सुबह फिर से अनुरोध के लिए विधाान पार्षद आदित्य नारायण ने फोन कर मनाने की कोशिश की, लेकिन डा. वर्णवाल का बागी तेवर जारी रहा। अभी तक वे मैदान में डटे हुए हैं।
बिहार में भाजपा की सरकार बनाने के उद्देश्य से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है।बताया जा रहा है कि आधी रात में ही अमित शाह में आदित्य पांडे के आवास पर बारी – बारी से सभी विधानसभा क्षेत्रों की तैयारी की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बाहर से आए नेताओं को भी शामिल किया गया था। इसके अलावा उन्होंने शहर के प्रबुद्ध लोगों, व्यवसायियों से अलग-अलग जानकारी ली। गोपनीय बैठक में भाजपा के उम्मीदवार सुबास सिंह, बरौली से रामप्रवेश राय, बैकुंठपुर से मिथिलेश तिवारी, भोरे से डॉ इंद्रदेव मांझी, हथुआ से हम के उम्मीदवार डॉ महाचंद्र सिंह, कुचायकोट से लोजपा के उम्मीदवार काली प्रसाद पांडेय को शामिल किया गया था। बैठक में बूथों का हिसाब अमित शाह ने लिया। बैठक में सतना के एमपी गणेश सिंह, गोपालगंज के एमपी जनक राम, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय समेत भाजपा के शीर्ष नेता इस बैठक में शामिल थे।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed