बिहार जाने वाली ट्रेनों में भी चुनाव प्रचार
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) ने रविवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर पटना जाने वाली ट्रेन के यात्रियों से बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील की। बहरहाल, बगैर इजाजत लिए स्टेशन पर चुनाव प्रचार करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रघुवीर रेड्डी और पार्टी के कई नेता सुबह प्लैटफॉर्म एक पर खड़ी पटना जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में दाखिल हो गए और यात्रियों से अनुरोध किया कि वे महागठबंधन को वोट दें। कांग्रेस नेताओं ने यात्रियों को विस्तार से बताया कि भाजपा के नेताओं ने किस तरह बंटवारे के बाद आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा प्रदान करने, रायलसीमा और तटीय आंध्र के पिछड़े क्षेत्रों को कोष प्रदान करने, नई राजधानी के वित्त पोषण जैसे अपने वादों को पूरा नहीं कर लोगों को धोखा दिया। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, रेलवे पुलिस ने सभी को इस आधार पर गिरफ्तार कर लिया कि पार्टी ने रेलवे स्टेशन पर प्रचार के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed