हाय रे चुनाव प्रचार! पेड़ पर लटका दिया पार्टी का झंडा
आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन
निरंजन कुमार
चंद्रमंडीह/चकाई (जमुई)।
चकाई प्राइवेट बस पड़ाव के समक्ष जिला परिसद डाकबंगला परिसर में लगे डगर फूल के वृक्ष में लोजपा का झंडा कई दिनों से लगे रहने के बाबजूद अबतक उसे प्रशासन द्वारा नहीं हटाया गया है जो चुनाव आचार संहिता का उल्लघन का मामला बनता है. पत्रकारों द्वारा इसकी सूचना प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन के अनुपस्थिति में चकाई अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी एंव चकाई थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार को दी गई. अंचलाधिकारी ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नही है अब जानकारी मिली है तो इसकी छानबीन की जा रही है. इधर चकाई थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र से बाहर है लौटते समय इसका जायजा लिया जाएगा और इस पर कार्रवाई की जाएगी.
दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर शुरु
चंद्रमंडीह/चकाई:- प्रखंड में दुर्गा पूजा की तैयारी प्रारंभ हो गई है. दुर्गा मंदिरों में साफ-सफाई रंग-रोगन कार्य शुरु हो गया है. प्रखंड स्थित गोला दुर्गा मंदिर में पिछले तीन दिनों से मुतीर्कारों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण प्रारंभ कर दिया है. गोला दुर्गा मंदिर के अलावे करही, दुलमपुर, सरौन, बटपार, कर्णगढ़, बासुकीटांड़, माधोपुर, कियाजोरी सहित सभी दुर्गा मंदिरों में साफ-सफाई रंग-रोगन का कार्य शुरु हो गया है. वहीं गोला दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित चक्रपानी मिश्र ने बताया कि दुर्गा गोला मंदिर की प्रसिद्धी दूर-दूर तक फैली है तथा जो भक्त सच्चे मन से यहां मां की आराधना करते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है. उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष नवमी एंव विजया दशमी की तिथि एक ही दिन पड़ने से उक्त तिथि को ही मूर्ती विसर्जन किया जाएगा.
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed