चौक चौराहों पर होने लगी जमुई विधान परिषद चुनाव की चर्चा

jamie
सुशील कुमार. जमुई।
आगामी विधान परिषद् निकाय चुनाब को लेकर जमुई में राजनीतिक सरगर्मी बढ़Þती जा रही है। चुनाव मैदान में ताल ठोकने के लिए अनेक नामचीन हस्तियों के नाम धीरे-धीरे सामने क्षण कर आने लगे है जिसमें प्रमुख रूप से जद(यू) के नेता अशोक सिंह, पूर्व जद(यू)जिलाध्यक्ष व् प्रदेश जदयू के महासचिव ई.शम्भू शरण , अलीगंज की जिला परिषद् सदस्या सावित्री देवी और मुंगेर के जिला परिषद् अध्यक्षा के पुत्र अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश कुमार यादव के चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा चौक-चौराहे पर जोर पकड़ने लगी है। गौरतलब है की मुंगेर-शेखपुरा-लखीसराय-जमुई क्षेत्र के विधान परिषद् निकाय चुनाब की समय अबधि की उलटी गिनती शुरू होने के करीब है। फिलवक़्त में इस क्षेत्र से राजद के संजय प्रसाद यहां से एम एल सी के पद पर काबिज है। वर्त्तमान समय में गठबंधन का शमा है। वहीँ दूसरी ओर जदयू से टिकट पाने के लिए तीन महारथियों के नामो की चर्चा से राजनीतिक उथल पुथल की स्थिति पैदा हो गई है। जमुई के संभाबित प्रत्याशी सूबे के काबीना मंत्री और विधायक के करीबी माने जाते है। जहां चुनाब क्षेत्र के व्यापक होने के कारण अभी से ही त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से अनेकों प्रत्याशियो ने संपर्क साधना शुरू कर दिया है। देखना यह है की वर्तमान एम एल सी संजय प्रसाद अपने दावेदारी को बनाए रखने में कहाँ तक सफल होगें यह तो समय के गर्भ में छिपा है। लेकिन त्रिदेव प्रत्याशी भी किसी से कम नहीं है। राजनीतिक उल्ट पुलट की संभावना बनने के आसार दिखने लगे है।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com