मनमोहन सरकार ने बिहार को दी थी दो लाख करोड़ रुपए की विशेष सहायता

ashok_kumar chaudhary bihar congressपटना। कांग्रेस ने दावा किया कि मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली केंद्र की पिछली संप्रग सरकार ने बिहार में विकास के लिए दो लाख करोड़ रूपए की सहायता दी थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा, मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली संप्रग सरकार ने अपने कार्यकाल में बिहार के विकास के लिए दो लाख करोड़ रुपए दिए थे। छह बिजली परियोजनाओं, राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांवों में बनाई गई सड़कों के जरिए इस धनराशि का लाभ दिया गया।
चौधरी ने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष (बीआरजीएफ) की शुरुआत मनमोहन सिंह सरकार ने ही 2006 में की थी। कांग्रेस ने मार्च 2014 में रघुराम राजन समिति बनाई थी जिसने बिहार सहित चार राज्यों के लिए विशेष सहायता का मार्ग प्रशस्त किया था। उन्होंने कहा, यह साबित करता है कि कांग्रेस की प्राथमिकता हमेशा से बिहार को पिछड़ेपन से बाहर निकालने की रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपए का पैकेज घोषित करने के बाद से भाजपा बिहार में कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाती रही है। बिहार में अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विशेष पैकेज पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख ने कहा, भागवत के बयान ने भाजपा के विशेष पैकेज के सच को सामने ला दिया है और उन्हें पुरानी योजनाओं को नए तरीके से पेश करने के तरीकों से भी मुक्त कर दिया है। कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू और राजद के साथ मिलकर लड़ रही है।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com