फरार अभियुक्त के घरों में पुलिस ने चस्पाया अदालत का इश्तहार
अरविन्द कुमार राव/ प्रणय सिंह, जमुई से।
जिले के बहुचर्चित प्रमोद यादव हत्या कांड के मामले में चंद्रदीप पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिये कमर कस ली है।प्रावधान का अनुपालन करते हुए चंद्रदीप पुलिस ने उक्त कांड में आरोपित अभियुक्तों के घरों में रविवार को अदालत का इश्तहार चस्पा कर हाजिर होने की सूचना सार्वजनिक कर दी है। बताते चले की चंद्रदीप थाना क्षेत्र के भलुआना ग्राम के निवासी प्रमोद यादव की हत्या विगत 20 अगस्त को सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर अम्बा मोड़ के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस गोलीबारी की घटना में प्रमोद यादव के साथ उसी के गाव के अधिक यादव की भी मौत गोली लगने से हुई थी।पुलिस ने घटित घटना के दिन ही अपराधियो द्वारा घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को भी जप्त किया था। वही म्रृतक के भाई राजेश यादव के बयान पर 9 लोगो को उक्त घटना में आरोपित करते हुए चंद्रदीप पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।उलेखनीय है की म्रृतक प्रमोद यादव पुलिस की मुखविरि किया करता था।जिसके कारण उसकी दुश्मनी अनेकों अपराधियों से हो गई थी।चंद्रदीप थानाध्यक्ष ज्योति कुमार के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।फरार रामविलाश यादव व् अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की सघन छापेमारी अभियान जारी है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed