लालू की खटाल से गाय गायब, बना वॉर रूम
पहले जिस खटाल में लालू की गाएं हुआ करती थीं, अब वहां चुनावी रणनीति बन रही है
संजय सिंह, पटना।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद अक्सर अपने व्यस्त राजनैतिक कार्यक्रम से समय निकालकर खटाल (गायों को रखने की जगह) में आराम करते नजर आते रहे हैं। पटना में दानापुर के गोला रोड इलाके में मौजूद लालू के फार्महाउस के एक हिस्से में अब उनके बेटे तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का वॉर रूम बना दिया है। इस खटाल में अब कोई गाय नजर नहीं आती। वॉर रूम में तेजस्वी की टीम के साथ आॅपरेटर्स और सुपरवाइजर्स के साथ ही कार्टूनिस्ट, कंटेंट राइटर्स और स्लोगन राइटर्स भी मौजूद हैं। वॉर रूम में पूरे राज्य में पार्टी के कार्यकतार्ओं से मिलने वाले फीडबैक को इकट्ठा करने के साथ ही विधानसभा क्षेत्रों की जानकारी को लगातार चाक-चौबंद किया जाता है और वेबसाइट्स पर आने वाले बिहार चुनाव से जुड़ी सामग्रियों पर नजर रखी जाती है। इसके अलावा यहीं से लालू प्रसाद, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके दोनों बेटों- तेजस्वी और तेज प्रताप और बेटी मीसा के फेसबुक एकाउंट्स पर संदेश पोस्ट होते रहते हैं।
वॉर रूम लालू का ट्विटर एकाउंट भी संभालता है और नियमित तौर पर वॉट्सऐप पर संदेश जारी किए जाते हैं। एक आॅपरेटर को केवल लालू के भाषणों की छोटी वीडियो क्लिपिंग सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का काम दिया गया है। तेजस्वी ने वॉर रूम में हमें बताया, लालूजी के फेसबुक/ट्विटर एकाउंट्स पर उनकी सहमति के बिना कोई संदेश जारी नहीं किया जाता। वे मुझे तैयार संदेश भेजते हैं और फिर में उनके लिए अपने पिता से अनुमति लेता हूं। उन्होंने कहा कि अभी वॉर रूम 2 शिफ्ट में काम कर रहा है और जल्द ही यह 24 घंटे काम करने लगेगा।
हमारे वॉर रूम में पहुंचने के समय तेजस्वी सोशल मीडिया के लिए तैयार की गई एक सामग्री को देख रहे थे। एक कंटेंट लेखक ने उन्हें लालू के फेसबुक एकाउंट के लिए यह संदेश दिखाया, ह्यपहले दी आवाज, अब देंगे परवाज।ह्य तेजस्वी ने मुस्कुराते हुए संदेश की प्रशंसा की। ऐसा लगता है कि तेजस्वी सामाजिक न्याय के चेहरे के तौर पर लालू की छवि में फिर से जान डालना चाहते हैं। आरजेडी के लिए अभी भी लालू वोट जुटाने का एक बड़ा जरिया हैं। तेजस्वी इस चुनाव में पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार के तौर पर उभर रहे हैं। वह वॉर रूम के साथ अपने पिता को चुनाव के लिए एक बेहतर रणनीति बनाने में मदद कर रहे हैं। वॉर रूम की टीम 100 से ज्यादा फील्ड में मौजूद सदस्यों के संपर्क में है।
साथ ही, 2 अन्य कंट्रोल रूम के साथ-साथ दिल्ली और पटना के निवास भी इस वॉर रूम से जुड़े हैं। तेजस्वी ने बताया, मेरी टीम में मुख्य तौर पर 3 तरह के सदस्य हैं। आरजेडी के युवा और समर्पित कार्यकर्ता, प्रफेशनल्स और सोशल मीडिया के विशेषज्ञ। इनमें से कुछ जमीनी स्तर पर पार्टी की गतिविधियों के सही आकलन के लिए फील्ड में मौजूद हैं। वॉर रूम के साथ लालू को अपने राजनैतिक कामों में काफी आसानी हो रही है। इसका एक बड़ा उदाहरण गया में मोदी के भाषण पर लालू की प्रतिक्रिया थी जिसे तुरंत सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया था। आने वाले दिनों में तेजस्वी इस वॉर रूम में काम करने की रफ्तार और तेज करना चाहते हैं। from NBT
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed