चुनाव में न हो सुरक्षा से चूक, इसलिए खरीदें जाएंगे 10.79 करोड़ के सुरक्षा उपकरण
पटना। विधानसभा चुनाव के दौरान वीआईपी सुरक्षा में कोई कोताही न हो, इसके लिए पुलिस विभाग ने अभी से कसरत शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर पुलिस विभाग आठ तरह के सुरक्षा उपकरण खरीदेगा, जिनमें मेटल डिटेक्टर से लेकर विस्फोटक पदार्थ जांचने तक की मशीनें शामिल हैं। चुनाव से पहले इन उपकरणों की खरीदारी की जाएगी और चुनावी कार्यक्रम व सभाओं के दौरान इन्हें लगाया जाएगा।
सरकार ने इसके लिए 10 करोड़ 79 लाख 14 हजार 8 सौ रुपए की राशि को मंजूरी दी है। हालांकि, फिलहाल सरकार ने आठ करोड़ 75 लाख 20 हजार आठ सौ रुपए खर्च करने की अनुमति दी है। बाकी पैसे खर्च करने की अनुमति बाद में दी जाएगी। पुलिस विभाग के अनुसार, चुनाव करीब आते ही वीआईपी मूवमेंट बढ़Þ जाते हैं और जगह-जगह सभाएं होती हैं। नेताओं की चुनावी सभाओं और यात्राओं के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसलिए विशेष तैयारी की जा रही है। खरीदे जाने वाले उपकरण सूबे के विभिन्न जिलों के उपयोग के लिए होंगे। सभाओं के अलावा अन्य जगहों पर भी इन सुरक्षा उपकरणों को उपयोग में लाया जाएगा। राज्य के डीजीपी के अनुरोध पर गृह विभाग के सचिव ने राशि खर्च करने की अनुमति दे दी है।
ये उपकरण खरीदे जाएंगे : डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (स्टैटिक) 121, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (पोर्टेबल) 252, डोर बस्टर (बिना रिमोट के) 15, डीप सर्च मेटल डिटेक्टर 115, नॉन लीनियर जंक्शन डिटेक्टर 13, एक्सप्लोसिव डिटेक्टर 11, हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर 174, अंडर व्हीकल सर्च मिरर 162
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed