न रैली, न सभा, गया में भगवान बुद्ध की तिजारत करेंगे मोदी

yoga-india (1)नई दिल्ली। बिहार के महादलित वोटरों को रिझाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बुद्ध की तिजारत करते नजर आएंगे। न रैली होगी, न आम सभा। बस बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर होगा। घंटे भर तक वे शांत चित्त से ध्यान करेंगे। विश्व शांति की अर्चना करेंगे। विश्वभर के चुनिंदा 100 की संख्या में बौद्ध अनुयायी होंगे और प्रधानमंत्री। ये वही विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्थल है, जहां वर्ष 2013 में सीरियल बम धमाके हुए थे। ये वही भगवान बुद्ध की जन्मभूमि है, जहां चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री बोधगया तो आए, मगर मंदिर प्रांगण में सुरक्षा कारणों से नहीं जा पाए। और ये वही गया है, जहां महादलितों की घनी बस्तियां हैं। भाजपा के साथ कदमताल कर रहे महादलित नेता जीतन राम मांझी भी इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व विधानसभा करते हैं। वैसे तो प्रधानमंत्री का 5 सितंबर को बोधगया आना 3 और 4 सितंबर को विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के कार्यक्रम का दूसरा चरण होगा, लेकिन सियासी दृष्टिकोण से चुनावी राज्य बिहार के लिए प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण होगा।
ऐसा है कार्यक्रम
विश्व के कई भागों में चल रहे अलग-अलग संघर्षों के कारण पर्यावरण को हो रहे भारी नुकसान पर विवेकानंद फाउंडेशन ने 3-4 सितंबर को दो दिवसीय परिचर्चा का कार्यक्रम रखा है। फाउंडेशन के साथ टोक्यो की इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कांफेरेडेशन की भी सहभागिता है। कार्यक्रम का उद्घाटन 3 सितंबर को प्रधानमंत्री करेंगे। अगले दिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अध्यक्षीय भाषण है। कोशिश ये भी की जा रही है कि सीरियल बम धमाकों के बाद अंतर्राष्टÑीय टूरिस्टों की आमद में आई भारी गिरावट को इस कार्यक्रम के मार्फत दुरुस्त किया जा सके।
पर्यटन बढ़ाने पर जोर
दुनिया भर के नामचीन बौद्ध धर्मावलंबियों के कारण इसी स्थल पर जुटने के कारण उम्मीद जा रही है कि अंतर्राष्टÑीय पर्यटकों के बीच विश्वास का माहौल पैदा होगा। बोधगया के लिए टूरिस्ट का आनाजाना बड़ा जीवकोपार्जन का साधन रहा है। विवेकानंद फाउंडेशन की चर्चा मेें हिंदूइज्म और बुद्धिज्म को परस्पर एकदूसरे का पूरक बताते हुए विश्व शांति के लिए एक ठोस पहल पर जोर दिया जाएगा।

नामचीन हस्तियां जो शामिल होंगे:
-श्रीलंका के पूर्व राष्टÑपति चंद्रिका कुमारतुंगा
-जापान, म्यांमार, भूटान और नेपाल के वरिष्ठ मंत्री
-श्रीश्री रविशंकर
– इंटरनेशल बुद्धिस्ट कांफेडेरेशन के अध्यक्ष लामा लोबसांग
-हरिभूमि से






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com