मिशन 185 : कई भाजपा MLA का कटेगा टिकट!
पटना। मिशन 185 में जुटी भारतीय जनता पार्टी अपने कई मौजूदा विधायकों को बेटिकट कर धीरे से लेकिन जोर का झटका दे सकती है. पार्टी की ओर से कराए गए कई दौर के आंतरिक सर्वेक्षणों में यह बात सामने आई है कि उनके कई वर्तमान विधायक से क्षेत्र के लोग नाखुश हैं. कोई भाजपा नेता इस मुद्दे पर खुलकर कुछ नहीं कह रहे हैं लेकिन पार्टी के अंदर यह चर्चा चल रही है कि ऐसे जगहों पर नए चेहरे को मौका दिया जा सकता है. हालांकि अभी सब कुछ परदे के भीतर है. भारतीय जनता पार्टी अभी दो दबाव को झेल रही है. एक तो उस पर सीट को लेकर सहयोगियों का प्रेशर है और दूसरी ओर हर सीट पर दावेदारों की लंबी लिस्ट हैं. यहां तक कि सीटींग सीट पर भी कई- की दावेदार है. अभी विधानसभा की 87 सीट उसके खाते में है. 2010 के विधानसभा चुनाव में वह 102 सीट पर लड़ी थी और 91 पर जीत हासिल की थी. पार्टी सूत्रों पर भरोसा करें तो भाजपा 160 सीट से कम पर नहीं लड़ेगी. शेष अपने सहयोगियों लोजपा, रालोसपा व हम के लिए छोड़ेगी. दूसरे दलों से भी भी कई बड़े, नेता या उनके निकट संबंधी भाजपा का दामन थाम रहे हैं . लाजिमी है कि जरूर वो टिकट की इच्छा या उसके आश्वासन पर ही आ रहे होंगे.
जानकारों के अनुसार पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने अलग- अलग चार एजेंसियों के जरिए अपनी कब्जे वाली सीट सहित सभी विधानसभा सीटों पर सर्वे कराया था. इसके अलावा विधानसभा समन्वयकों के जरिए भी वह विधानसभा वार फीड बैक ले रही है. बताया जाता है कि अगर एजेंसी की रिपोर्ट को पार्टी मानेगी तो मौजूदा 15 से 20 विधायकों का टिकट कट सकता है.
कई विधायकों के बारे में तो यहां तक चर्चा है कि सभी एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में उनके लिए रेड मार्क ही जारी किया है. ऐसे में ये विधायक अपने -अपने आकाओं के जरिए पार्टी नेतृत्व पर दबाब बनाए हुए हैं कि उन्हें मौका दिया जाए. बहरहाल आनेवाले समय में भाजपा को सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग और टिकट वितरण में काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है.
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed