धान लेकर किसान सड़क पर और एसी में बैठकर किसानों की लड़ाई लड़ रहे नीतीश

nitish kumar
जहानाबाद। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने केन्द्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एसी में बैठकर किसानों की लड़ाई लड़ने का नाटक कर रहे हैं। इस बिल के विरोध में नीतीश कुमार उपवास पर बैठे हैं, उपवास स्थल पर भी एसी लगाया गया है। नीतीश किसान विरोधी काम कर रहे हैं। किसान धान लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं। लेकिन धान की खरीद नहीं हो रही है। सूबे में 30 लाख मैट्रिक टन धान की खरीद करनी थी। लेकिन अबतक 16 लाख मैट्रिक टन की ही खरीदारी हुई है। बोनस का पैसा ट्रेजरी में पड़ा है, किसानो को बोनस का पैसा नहीं मिल रहा है। पिछले साल का भी धान का बोनस और डीजल सब्सिडी किसानों को नहीं मिला है। पांडेय उक्त बातें शनिवार को जहानाबाद के किनारी बाजार और घोसी में आयोजित सभाओं में बोल रहे थे। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल में कौन सी बात किसान विरोधी है। इसका जवाब नीतीश कुमार दें। श्री पांडेय ने कहा कि सूबे के किसानों की स्थिति काफी खराब हो गई है। किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, अपराध में वृद्धि और विभिन्न विभागों में नियोजित कर्मियों के मामले को लेकर सरकार टाल-मटोल कर रही है। भाजपा 31 मार्च तक सूबे में पांच सौ सभाएं कर जेडीयू का पोल खोलने का काम करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने इस अभियान की शुरूआत जहानाबाद से की। mangal pande bjp biharउन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा जनहीत में 32 फैसले लिए गए थे। लेकिन व्यक्तिगत द्वेष में नीतीश ने सभी फैसले को स्थगित कर दिया। पांडेय ने कहा कि यह निर्णय ठीक नहीं है, इससे राज्य को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना और धान का बोनस तथा डीजल सब्सिडी में काफी लूट-खसोट हो रही है। इन मुद्दों पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। लेकिन राज्य सरकार चर्चा नहीं करानी चाहती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने रेल और आम बजट में बिहार को बहुत सी योजनाएं और राशि दी है। बजट में बिहार के विकास की झलक दिख रही है। सभाओं के माध्यम से केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाए जाएंगे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शशि रंजन, अजीत शर्मा, राधामोहन शर्मा, नरेश कुमार, डा. मणि भूषण शर्मा, सुधीर कुमार, अजय गुप्ता, इंदू कश्यप समेत प्रमुख लोग मौजूद थे।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com