आईएसआईएस के नाम पर मुंगेर के आयुक्त धमकी, मांगे 50 लाख

mungerमुंगेर। बिहार के मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त लियोन कुंगा को आईएसआईएस के नाम का धमकी भरा एक पत्र जिसमें उनसे इस संगठन के लिए 50 लाख रुपए की मांग की गई है। पत्र मिलने के बाद आयुक्त की सुरक्षा बढ़Þा दी गई है।  पुलिस उपमहानिरीक्षक एस पी शुक्ला ने बताया कि उक्त पत्र जिसे कहां से भेजा गया है और किसने भेजा है यह वर्णित नहीं है डाक के जरिए आयुक्त को भेजा गया है और उसकी एक प्रति उनके सरकारी आवास के बाहर वाली दीवार पर आज सुबह चिपका पाया गया।  उक्त पत्र के आलोक में कुंगा के साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी अमरें्रद कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक बरुण सिन्हा ने एक बैठक की, जिसके बाद वह इस नतीजे पर पहुंचे कि यह किसी स्थानीय व्यक्ति, जो कि मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं है, की हरकत हो सकती है। हालांकि एहतियातन कुंगा की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त पत्र में आईएसआईएस के लिए 50 लाख रुपए की मांग किए जाने के साथ लेखा शाखा में नौकरी के मामले तथा इंदिरा आवास की लंबित सूची को शीघ्र निस्तारित किए जाने की बात लिखी है।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com