आईएसआईएस के नाम पर मुंगेर के आयुक्त धमकी, मांगे 50 लाख
मुंगेर। बिहार के मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त लियोन कुंगा को आईएसआईएस के नाम का धमकी भरा एक पत्र जिसमें उनसे इस संगठन के लिए 50 लाख रुपए की मांग की गई है। पत्र मिलने के बाद आयुक्त की सुरक्षा बढ़Þा दी गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक एस पी शुक्ला ने बताया कि उक्त पत्र जिसे कहां से भेजा गया है और किसने भेजा है यह वर्णित नहीं है डाक के जरिए आयुक्त को भेजा गया है और उसकी एक प्रति उनके सरकारी आवास के बाहर वाली दीवार पर आज सुबह चिपका पाया गया। उक्त पत्र के आलोक में कुंगा के साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी अमरें्रद कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक बरुण सिन्हा ने एक बैठक की, जिसके बाद वह इस नतीजे पर पहुंचे कि यह किसी स्थानीय व्यक्ति, जो कि मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं है, की हरकत हो सकती है। हालांकि एहतियातन कुंगा की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त पत्र में आईएसआईएस के लिए 50 लाख रुपए की मांग किए जाने के साथ लेखा शाखा में नौकरी के मामले तथा इंदिरा आवास की लंबित सूची को शीघ्र निस्तारित किए जाने की बात लिखी है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed