फर्जी तरीके से हैं बहाल कर्मचारी उठा रहे वेतन

 

government job

दरभंगा : बिहार राज्य कर्मचारी संघ महासंघ ने कहा है कि डीएमसीएच में सुनियोजित गिरोह हावी है. फर्जी पद पर बहाल होकर वर्षो से कर्मी वेतन उठा रहे हैं. इतना ही नहीं एसपी की गोपनीय रिपोर्ट भी इनके खिलाफ है जिसपर कार्रवाई होनी शेष है. यह बातें डीएमसीएच परिसर में प्रेस कांफ्रें स आयोजित कर महासंघ से जुड़े नेताओं ने कही है. उन्होंने इन आरोपों से जुड़े तथ्य भी उपलब्ध कराते हुए बिंदुवार बातों को रखा है. प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया है कि 2002 से इस गिरोह के सरगना के रुप में योगेंद्र राम डीएमसीएच में सक्रि य है. वैसे तो वे पीएचइडी में चालक सह फीटर के पद पर कार्यरत है. मेडिकल कॉलेज में ए ग्रेड नर्स विजय लक्ष्मी के सहयोग से मनमानी को अंजाम देते रहे हैं. उनके खिलाफ नर्सो ने उग्र आंदोलन भी चलाया था. प्रेस वात्र्ता में बताया गया कि पीएचइडी विभाग में चालक सह फीटर का पद समूचे प्रमंडल में नहीं है. बावजूद उसके गैरकानूनी ढंग से वे नौक री कर वेतन उठा रहे हैं. उनके खिलाफ 2002 में तत्कालीन आरक्षी अधीक्षक ने कारनामों को उजागर करते हुए कार्रवाई करने के लिए पत्र दिया था. इस पर तत्कालीन डीएम ने विभाग को पत्र लिखकर श्री राम को निलंबित करते हुए कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. हाल के दिनों में डीएमसीएच के निर्मित नर्सेज होस्टल पर इनलोगों का अवैध कब्जा है. अस्पताल प्रशासन ने इन्हें आवंटित नहीं किया है. फिर भी वे उसमे रह रहे हैं. प्रेस वात्र्ता में कर्मचारी महासंघ के राज्याध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, पारा मेडिकल तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के सूूर्यवंश यादव, परिचारिका समन्वय समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता कुमारी, महासचिव प्रभा कु मारी, जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्य संयुक्त सचिव उदयशंकर समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

 






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com