नाग पंचमी पर लगने वाले मेले में सांपों का जुलूस निकालते हैं लोग
भावेश कुमार. बेगूसराय.
बिहार के बेगूसराय जिले में नाग पंचमी के मौके पर मेला लगता है। हर साल की तरह इस बार भी मंगलवार को जिले के मंसूरचक तथा गढ़पुरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में नदी से सांप निकालने का दौर चला। मंसूरचक के नया गांव में पिछले कई वर्षों से गांव के मंदिर के पुजारी नाग देवता की पूजा के बाद ग्रामीणों के साथ नाचते गाते नदी जाते हैं, जहां नदी में स्नान के दौरान लोग भारी संख्या में सांप को नदी से बाहर निकालते हैं। बाद में सांपों के साथ लोग जुलूस निकाल कर मंदिर जाते हैं। इसी तरह गढ़पुरा के रक्सी में भी काफी संख्या में सांपों को नदी और तालाब से ओझा निकालते हैं। इस मेले को देखने भारी संख्या में आसपास गांव के लोग नदी किनारे जुटते हैं और करतब देखते हैं। पुजारी के साथ ग्रामीण भी इसमें हिस्सा लेते हैं और सांपों को नदी से निकालते हैं। from bhaskar.com
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed