पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

murder in loveपटना। राजधानी में दलदली रोड क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने आज सुबह भाजपा की पटना इकाई के महासचिव अविनाश कुमार की उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अविनाश आज जब सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे तभी उनके घर के पास हमलावरों ने उन पर गोलीबारी की जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने अविनाश के घर के पास स्थित एक मंदिर में लगे सीसीटीवी की फुटेज हासिल कर ली है जिसमें इस हमले की तस्वीरें कैद हैं ।  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक विकास वैभव और पुलिस अधीक्षक :नगर: चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
फुटेज में एक व्यक्ति अविनाश पर गोली चलाने के क्रम में गिरते हुए देखा गया । इसमें दिखता है कि जब अविनाश गिर पड़े तो एक अन्य अपराधी ने करीब से उनके सिर में गोली मार दी और उसके बाद तीनों दौड़ते हुए फरार हो गए। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया और धरना दिया। घटना की सूचना मिलते ही बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन सहित भाजपा के कई अन्य नेता अविनाश के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया। नितिन ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र भ्रमण के लिए अविनाश आज सुबह उनके पास आने वाले थे कि तभी उन्हें सुबह 6.30 बजे गोली मारकर उनकी हत्या कर दिए जाने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अविनाश की हत्या में शामिल अपराधियों को 48 घंटे के भीतर पकड़ लेने का भरोसा दिलाया है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो नगर में तथा राज्य में कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति को लेकर वे और उनके पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।
कैसे हुई वारदात?
वारदात सालिमपुर अहरा रोड नंबर एक पर हुई। अविनाश सुबह अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर आ रहे थे। हत्यारों को देखकर अविनाश भागे, लेकिन अपराधियों ने पीछा कर उनपर गोलियां चलाईं। हमलावरों ने अविनाश को पांच गोलियां मारी। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अविनाश की हत्या करने के बाद अपराधी कुछ दूर चले गए, बाद में वे वापस आए और उनके सिर में गोली मार दी। इसके बाद अविनाश के शव को पलट कर चेक किया कि वे जिंदा हैं या मर गए। कन्फर्म करने के बाद वे फरार हो गए।
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना, तीन हिरासत में
अविनाश की हत्या का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान करके उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस पूर्व पार्षद पन्ना लाल गुप्ता, घटनास्थल पर स्थित मंदिर के पुजारी और उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सड़क से लेकर विधानसभा तक में प्रदर्शन
घटना से गुस्साए लोगों ने अविनाश के शव को दलदली रोड मंदिर के पास रखकर सड़क जाम कर दिया। बाद में पुलिस और सीनियर बीजेपी नेताओं के समझाने पर लोगों ने शव को हटा लिया। हालांकि, चेतावनी दी कि 48 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर से सड़क जाम कर दिया जाएगा। घटना के विरोध में गुरुवार को दलदली रोड के सारे दुकान बंद रखे गए। उधर, इस घटना को लेकर विधान सभा में भी जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की वजह से सदन का पहला सेशन रद्द हो गया।
सुशील मोदी ने कहा-बिहार फिर जंगल राज की ओर
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी और शाहनवाज हुसैन ने अविनाश के घरवालों से मुलाकात की। मोदी ने कहा कि राज्य सरकार अपराध रोकने में नाकाम हो गई है। बिहार में फिर से जंगलराज आ गया है। वहीं, शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार को सुशासन का पोस्टर उतार देना चाहिए। होम डिपार्टमेंट उन्हीं के पास है, फिर भी वे अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम हैं।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com