आरएसएस के जिम्मे जीत की जिम्मेदारी!
मनोज कुमार. नई दिल्ली: बिहार चुनाव में जीत की कहानी लिखने के लिए बीजेपी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. मुजफ्फपुर से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी नेतृत्व ने दिल्ली निवासी और चुनावी रणनीति बनाने के माहिर आरएसएस से जुड़े पवन शर्मा को उत्तर बिहार में जीत की जमीन तैयार करने की जिम्मेदारी दी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पवन शर्मा मुजफ्फपुर में रहकर तिरहुत और सारण की विधानसभा सीटों के लिए रणनीति बनाएंगे. सारण और मोतिहारी के स्थानीय बीजेपी विधान परिषद के सदस्य पवन शर्मा को मदद करेंगे. कहा जा रहा है कि बीजेपी ने बिहार जीतने की रणनीति के तहत राज्य को चार हिस्सों में बांटा है और अलग अलग इलाकों की जिम्मेदारी आरएसएस से जुड़े रणनीतिकारों को दी है. राज्य को तिरहुत, मिथिलांचल, भोजपुर और अंग प्रदेश के चार हिस्सों में बांटा गया है. चार में से एक हिस्से की जिम्मेदारी गुजरात के सांसद को दी है. पार्टी के नेता बता रहे हैं कि जिन लोगों को जीत की जिम्मेदारी दी गई है उनका पुराना रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. और सब के सब अमित शाह के काफी करीबी हैं.from abpnews
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed