बेटे को स्टार बनाने के लिए बाप ने दाव पर लगा दी थी पूरी संपत्ति
नरेंद्र चौहान/सासाराम.
डेहरी के लाला कॉलोनी में भोजपुरी गायक विकास राय के पिता संतोष राय द्वारा लिए गए अति कठोर और हृदय विदारक निर्णय ने सबको स्तब्ध कर रखा है। पल भर में पूरे परिवार ने सहमति के साथ जिस तरह से मौत को गले लगा लिया। उसका विश्वास आस-पास रहने वालो को अब भी नहीं। पहलेजा निवासी कृष्णा सिंह के मकान में वर्षों से किराया पर रह रहे इस परिवार के चेहरे पर होली के कुछ दिन पूर्व से ही सिकन पड़ रही थी, जिसे लोगों ने समान्य रूप में लिया। उन्हें क्या पता था कि होली में अपने ससुराल सेदहां (तरारी) से लौटने के बाद संतोष राय का पूरा परिवार इतना बड़ा निर्णय ले लेगा, जिसमें एक साथ छह सदस्य मौत हो गले लगाएगें?
रोहतास एसपी शिवदीप लांडे ने वहां मिले साक्ष्यों और घटना की प्रकृति को देखकर स्पष्ट कहा कि मामला सामूहिक आत्महत्या का है। जो अपने बेटे विकास राय के भोजपुरी गायिकी के क्षेत्र में विफलता को संतोष राय बर्दाश्त नहीं कर पाए और पूरे परिवार के साथ बैठकर यह निर्णय ले लिया। बताया गया कि संतोष राय ने दिनारा थाना के पोहपी स्थित अपने पैतृक गांव की पूरी संपत्ति दस वर्ष पूर्व ही बेच डाली थी। तब उनका बेटा विकास गायकी के क्षेत्र में कदम रख रहा था।
बात इससे भी नहीं बनी तो बेटे को मुकाम तक पहुंचाने के लिए संतोष राय ने पटना में फुलवारी के समीप पिता कालिका राय द्वारा खरीदे गए अपने हिस्से के प्लॉट को भी बेच डाला। उसके बाद उनके पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं बची थी। इधर इन सब के बावजूद विकास को भोजपुरी गायकी के क्षेत्र में सही मुकाम नहीं मिला और परिवार की पूरी संपत्ति बिक गई। तब संतोष राय और उनकी पत्नी सुनीता के साथ घर के सभी सदस्यों ने रूह कंपा देने वाली यह निर्णय ले डाली। घटना के दो दिन पूर्व संतोष राय और उनका परिवार ससुराल सेदहां से लौटा था। तब से सब उदास और उखड़े-उखड़े रहते थे। यह जानकारी पड़ोसियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दी है।
11 बजे रात को घर से बाहर निकल छटपटाने लगी थी ब्यूटी
रात को लगभग ग्यारह बजे पूरे परिवार ने सामूहिक रूप से मिठाईयां और कोल्डड्रिंक में सल्फास की गोलियां डालकर खाया-पीया। सबकी स्थिति बिगड़ने लगी, तभी 17 वर्षीय ब्यूटी घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकल छटपटाने लगी, जिसे देख पड़ोसियों ने आनन-फानन में ब्यूटी को इलाज के लिए बोस क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर दूसरे पड़ोसी पूरे परिवार को घर से निकालकर अस्पताल ले जा रहे थे तभी बीच रास्ते में ही 24 वर्षीय विकास, उसके पिता 45 वर्षीय संतोष राय, 40 वर्षीय मां सुनिता देवी, छोटा भाई 19 वर्षीय विशाल ने दम तोड़ दिया।
घर के सबसे छोटे सदस्य 15 वर्षीय गोलू को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार डेहरी रेफर किया। गोलू अभी भी नारायण मेडिकल कालेज के आईसीयू में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।
वर्षों पूर्व तोड़ डाला था मां और छोटे भाई से संबंध
दस वर्ष पूर्व अपने पैतृक गांव दिनारा के पोहपी से पूरी संपत्ति बेचने के बाद संतोष राय ने अपने छोटे भाई आशुतोष और मां राजपातो कुंवर से रिश्ता तोड़ लिया था। संतोष और उसकी सुनीता, बेटे विकास, विशाल और बेटी ब्यूटी की मौत की खबर सुनकर सासाराम पहुंचे छोटे भाई आशुतोष ने बताया कि भईया मुझसे बात तक नहीं करते थे, जबकि मां राजपातो कुंवर ने बताया कि मिलने पर आज तक यह भी नहीं बताया कि वह कहां रहता है। 70 वर्षीय राजपातो कुंवर पांचों शवों को देखकर रो-रोकर बेहाल थी, जिन्हे आशुतोष लगातार ढांढस दिला रहे थे। राजपातो कुंवर ने वहां मौजूद लोगों से रो-रोकर आग्रह किया कि मुझे गोलू से मिलवा दीजिए। यहां बताते चलें कि आशुतोष पटना में रहकर ऑटो रिक्शा चलाते हैं, जिससे परिवार का भरण पोषण होता है।
टाटा सूमो चलाकर संतोष राय चलाते थे परिवार
बेटे विकास को भोजपुरी गायकी के क्षेत्र में मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा चुके संतोष राय आर्थिक तंगी के दिनों टाटा सूमो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। पटना की जमीन बेचने के बाद उसके पैसे से वीडियो एलबम निकालने में विफल रहे संतोष राय ने बचे हुए पैसे से एक टाटा सूमो खरीदा, जिसे स्वयं चलाकर परिवार का भरण पोषण शुरू किया।
शादी के लायक हो रही बिटिया ब्यूटी की चिंता, बेटे विकास की विफलताएं और विशाल की चौपट हो रही पढ़ाई का बोझ संतोष और उनकी पत्नी सुनिता सहन नहीं कर पाई, जिससे संभवतः यह निर्णय लेने को विवश हुए। हालांकि बेटों और बेटियों की इस सहमति के आगे अभी प्रश्नवाचक चिन्ह है। परंतु पुलिस ने इसे आम सहमति के कारण सामूहिक आत्महत्या का मोहर लगा दिया है।
कोल्ड ड्रिंक और मिठाईयों में मिलाई थी सल्फास की गोलियां
संतोष राय ने अपने साथ पूरे परिवार के सामूहिक आत्महत्या के लिए सल्फास की गोलियों और पाउडर का उपयोग किया था, जिसे कोल्डड्रिंक और मिठाईयों में मिलाकर सबने एक साथ खाया- पीया। एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि जिस कमरे में सबने एक साथ बैठकर सल्फास की गोलियां मिठाई और कोल्डड्रिंक में ली थी। वहां पीने के कई बर्तन कुछ मिठाईयां और कोल्ड ड्रिंक के बोतल इधर-उधर पड़े मिले। कुछ सल्फास की गोलियों कमरे में बिखरी पड़ी थी। कोल्डड्रिंक जमीन पर गिरा पड़ा था। मिठाईयां भी कुछ बची हुई हैं। संभवतः उसमें सल्फास का जहर मिलाया गया है। जिसे पुलिस ने जब्त कर ली है। मकान को सील कर दिया गया है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed