बिहार से तस्करी कर ले जा रहे लड़के बरामद
हैदराबाद। हैदराबाद एक अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बिहार समेत कई राज्यों से तस्करी कर ले जाई जा रही 14 से अधिक नबालिग लड़कों को मुक्त कराया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तरी क्षेत्र) पी वाई गिरी ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली भी कि विशाखापत्तनम से जन्मभूमि एक्सप्रेस से तस्करों द्वारा देश के विभिन्न भागों से बच्चों को लाया जा रहा है। इस आधार पर पुलिस की एक टीम ने देर रात 12.45 बजे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन की तलाशी ली। पुलिस अधिकारी ने बताया, बोगी में 72 युवक पाए गए। पूछताछ में पता चला कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और असम से लाए गए केवल 14 लड़के (14 से 18 साल के बीच) नबालिग थे और अन्य 20 साल से ऊपर के थे। गिरी ने बताया कि पांचों राज्यों से युवकों को हैदराबाद में कारखानों और ईंट भट्टों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाया गया था। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 374 ,धारा 370 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 26 के तहत आरोपियों के खिलाफ गोपालपुरम पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed