कॉलेज में सीटें कम, कहां करें पढ़ाई ; कलेक्ट्रेट और गोपेश्वर कॉलेज पर छात्रों का प्रर्दशन
गोपालगंज। स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए सीटें बढ़Þाने की मांग को लेकर सोमवार को छात्र संगठनों ने शहर से लेकर प्रखंड के कालेजों में प्रदर्शन किया। सोमवार को स्नातक में सीट बढ़Þाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में बिहारी छात्र मोर्चा के नेता सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्र सड़क पर उतर आए। शहर के कमला राय महाविद्यालय से निकला छात्रों का जुलूस घोष मोड़, पुरानी चौक, मौनिया चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां स्नातक में नामांकन की सीटें बढ़Þाने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी होती रही। वक्ताओं ने कहा कि सीटें नहीं बढ़Þाने से हजारों छात्र छात्राएं स्नातक में नामांकन से वंचित रह जाएंगी। जिले में 28 हजार छात्र छात्राओं ने इंटर पास किया है। लेकिन जिले के महाविद्यालयों में मात्र 4500 की सीटें हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। हालांकि बाद में वहां पहुंचे एसडीओ रेयाज अहमद ने छात्रों को समझा बुझा कर शांत कराया। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्रों की समस्या को लेकर जिला प्रशासन विश्वविद्यालय प्रशासन से बात करेगा। प्रदर्शन करने वालों में पियूष उपाध्याय, मनीषा, रुबी, जीशान अली, अफरोज आलम, सुग्रीव, दीपक, मुकेश, अंकित, अभिजीत, संजीत, ममता, सोनेलाल राम, मुन्ना, शाहिल, मंजीत, चंदन, बिट्टू, ब्रजेश, अजित, ज्योति, संजू सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल रहीं।
गोपेश्वर कॉलेज में भी किया प्रदर्शन
हथुआ(गोपालगंज): स्नातक में सीटें बढ़Þाने की मांग को लेकर हथुआ के गोपेश्वर कालेज में छात्रों का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकतार्ओं ने प्रदर्शन करते हुए कालेज में काम काज ठप करा दिया। इस बीच यह ऐलान किया गया कि जब तक स्नातक में नामांकन के लिए सीटें नहीं बढ़ई जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रशांत सिंह, धनंजय सिंह, प्रिंस उपाध्याय, वेद प्रकाश, रौशन कुमार, नरेंद्र सिंह पियूष, अनीष मांझी सहित काफी संख्या में छात्र शामिल रहे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed