बिहार चुनाव में ऐसे नैया पार करेगी भाजपा!
केंद्र सरकार ने बिहार के लिए खोलना शुरू किया पिटारा
सिताब दियारा में बनेगा जेपी की स्मृति में राष्टÑीय संग्राहलय
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आपातकाल के खिलाफ देश की जनता की आवाज बुलंद करने वाले लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सम्मान में उनकी स्मृति में छपरा जिले के जेपी की जन्मस्थली पर एक राष्टÑीय स्तर का संग्राहलय और एक ऐसा संस्थान खोलने का निर्णय लिया है, जहां उनकी राष्टÑ निर्माण में भूमिका व गांधी के विचारों का अध्ययन व अनुसंधान हो सके। केंद्र सरकार के इस फैसले को आपातकाल के चालीस साल होने के बहाने बिहार में होने वाले आगामी विधानभा चुनावों की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसकी तैयारी में सियासी जमीन की खातिर सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीतियां बनाने में जुटे हुए हैं। भाजपा को बिहार में सियासी जमीन की बिसात को मजबूत करने के लिए अपनी केंद्र सरकार का ही सहारा नजर आ रहा है। भाजपानीत केंद्र सरकार भी बिहार के लिए सौगातों का पिटारा खोलती नजर आ रही है। हाल ही में वित्तमंत्री अरुण जेटली के बिहार को हर संभव वित्तीय मदद के बयान के बाद बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सम्मान में एक बड़ा फै सला लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आपातकाल के चालीस साल पूरे होने पर समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की स्मृति में छपरा जिले में सिताब दियारा गांव में राष्टÑीय स्तर संग्राहलय तथा एक ऐसा संस्थान की स्थापना का निर्णय लिया, जिसमें आपातकाल के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाकर जनता की आवाज बुलंद करने राष्टÑनिर्माण में लोकशाही व लोकतंत्र को बहाल करने में अहम भूमिका निभाने वाले लोकनायक जय प्रकाश नारायण पर अध्ययन और अनुसंधान भी हो सके। केंद्र सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए गृहमंत्री राज नाथ ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने राष्ट्र निर्माण में पंयाचत की भूमिका व गांधी के विचार पर व्यापक अध्ययन किया है, जिसकी तमाम स्मृतियों को समेटा जाएगा और उनकी कृतियों को सभी भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। लोकनायक जयप्रकाश स्मृति परिसर में उनके नाम से स्थापित ह ोने वाले संस्थान के साथ उनके गांव में महिलाओं द्वारा संच् ाालित राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण के लिए एक लोकनायक खादी गौरव संवर्धन केंद्र की भी स्थापना की जाएगी। इसके लिए बिहार सरकार से जमीन उपलब्ध कराने की जल्द कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।
नीतीश ने भी मारा नहले पर दहला : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को विशेष दर्जा और आर्थिक सहायता देने की मांग दोहराते हुए फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा। जिमसें मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को ह्यकॉपरेटिव फेडरेलिज्मह्य की याद दिलाते हुए जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाले प्रस्तावों पर फौरन कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने इस पत्र में वित्त मंत्री अरुण जेटली के कैलिफोर्निया (अमेरिका) के हालिया उस बयान का भी जिक्र किया जिसें वित्त मंत्री ने बिहार को आपार संभावनाओं वाला राज्य ब ताते हुए देश के न्यायोचित विकास के लिए बिहार की मदद जरूरी बताया है।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed