लालू बोले-उपेंद्र कुशवाहा अच्छा लड़का, उसमें सीएम बनने की योग्यता

पटना। राजद सुप्laly-yadav biharरीमो लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा आग लगाने वाली पार्टी है। नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक भी फैसला देशहित में नहीं लिया है। भाजपा सिर्फ लोगों को सपना देखा रही है। देश में 14 करोड़ लोग भूखे रहते हैं और भाजपा और आरएसएस वाले योग करा रहे हैं। गरीब पसीना बहाते हैं, उन्हें योग करने की जरूरत नहीं है। लालू ने कहा कि सुशील मोदी ने ही बिहार में जमीन का रेट अधिक कर दिया था।
लालू प्रसाद ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा अच्छा लड़का है। उपेंद्र में सीएम बनने की योग्यता है। वह परिपक्व है। सीएम बनने के लिए कह रहा है तो इसमें गलत क्या है। वहीं, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लालू ने जमकर तारीफ की। लालू ने कहा कि रामविलास पासवान तो स्वाभिमानी व्यक्ति हैं, पर इनकी भाजपा में चलती ही नहीं है। रामविलास का बेटा तो सिनेमा वाला है। बिहार को नेशनल मैप पर ले जाना है। लालू प्रसाद ने कहा कि हमलोग बिहार को नंबर वन राज्य बनाएंगे। बिहार को नेशनल मैप पर ले जाना है। लालू ने जंगल राज कहने वालों को कहा कि बिहार जंगल राज है तो बिहार से भाग क्यों नहीं जाते हो। बिहार में रहने की क्या जरूरत है। बिहार समाजवादी और स्वाभिमानियों की धरती है।

कुशवाहा ने कहा- मुख्यमंत्री उम्मीदवार के बारे में जल्द फैसला करे भाजा
नई दिल्ली। राजग के सहयोगी दल आरएलएसपी के प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री उम्मीदवार के फैसले में विलंब किये जाने से गठबंधन को नुकसान पहुंच रहा है क्योंकि राजद..जदयू गठबंधन ने नीतीश कुमार के तहत प्रचाupendra kushwahaर शुरू कर दिया है। आरएलएसपी कुशवाहा को राजग का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की पैरवी कर रही है। कुशवाहा ने बिहार के लिए नेतृत्व के मामले में भाजपा से जल्द निर्णय लेने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वह किसी चेहरे को पेश नहीं करना चाहता है तो उसे इसकी घोषणा करनी चाहिए ताकि भगवा दल एवं उसके सहयोगियों द्वारा दिये जा रहे विभिन्न तरह के बयान रूक सकें क्योंकि वे राजग संभावनाओं के लिए घातक हैं। उन्होंने इस आरोप को खारिज कर दिया कि उन्हें मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश करने की बात  दबाव की रणनीति है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि प्रत्येक पार्टी को एक विकल्प देने का अधिकार है तथा इस मामले में अंतिम निर्णय भाजपा नीत राजग को करना है।
कुशवाहा ने कहा, राजग को मिलकर बैठना चाहिए तथा इस मुद्दे पर यथाशीघ्र निर्णय करना चाहिए। विलंब से हमें नुकसान हो रहा है तथा ज्यादा देर से ज्यादा नुकसान होगा। हमने कोई शर्त नहीं रखी है बल्कि केवल एक विकल्प की पेशकश की है। कुशवाहा ने कहा, ऐसे समय में जब विपक्षी गठबंधन :लालू..नीतीश: एक स्वर में बोल रहे हैं, यह जरूरी हो जाता है कि हम भी एकजुट होकर बोलें। इस गठबंधन ने पहले कई कदम उठा लिये हैं। जब तक कि राजग निर्णय नहीं करता, उसके नेताओं द्वारा नेतृत्व के मुद्दे पर दिये जाने वाले हर तरह के बयानों को रोकना मुश्किल होगा। उन्होंने ध्यान दिलाया कि प्रधानमंत्री न केवल भाजपा बल्कि राजग का भी चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि उनके तहत बिहार में चुनाव लड़ना सर्वोत्तम दांव होगा। भाजपा अभी तक अपने मुख्यमंत्री प्रत्याशी की घोषणा से बचती रही है क्योंकि पार्टी में एक वर्ग का मानना है कि अन्य आकांक्षियों के दावों की अनदेखी करना राजनीतिक रूप से उसके लिए भारी पड़ सकता है। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को इस चेहरे के रूप में एक स्वाभाविक पसंद माना जा रहा है लेकिन उच्च जातियों के कुछ राज्य नेता उनका विरोध कर रहे हैं। बहरहाल, पार्टी प्रधानमंत्री के नाम पर राज्य का चुनाव लड़ने को लेकर भी पसोपेश में है क्योंकि विपरीत नतीजों से उनकी छवि को नुकसान हो सकता है। कुशवाहा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ओबीसी की कोइरी :कुशवाहा: जाति से आते हैं। वह सितंबर..अक्तूबर में होने वाले 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव में 67 सीटों पर दावा कर सकते हैं।   उन्होंने कहा कि भाजपा को 102 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। 2010 में उसने इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ा था जब वह जदयू की कनिष्ठ सहयोगी थी। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान नीत लोजपा को 74 सीटें दी जानी चाहिए।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com