दोनाली बंदूक वाले गोपालगंज के करोड़पति महंत

mahant satyadev das gopalganjगोपालगंज : विधान परिषद चुनाव में नामांकन के पांचवें दिन राजद, जदयू तथा कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार महंत सत्यदेव दास ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. महंत सत्यदेव दस पढ़े लिखे ऐसे उम्मीदार हैं जिनके पास दस करोड़ से अधिक की संपत्ति है। उनके नाम से अपनी दोनाली बंदूक भी है। बीते सोमवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान काफी देर तक उन्हें इंतजार करना पड़ा. बाहर समर्थक छूट जाने के कारण विलंब हुआ. नामांकन के दौरान जदयू के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, मंजीत सिंह, रामसेवक सिंह, जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू, पूर्व विधायक किरण राय, कांग्रेस के राम कुमार मांझी, मुखिया समेत कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रशासन की तरफ से डीएम जय नारायण झा, अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, प्रमोद राम, उपनिर्वाचन पदाधिकारी शाहजहां, जावेद एकबाल आदि मौजूद थे.
समाहरणालय से लेकर न्यायालय कक्ष तक पुलिस छावनी के रूप में बदला रहा. इस दौरान समाहरणालय आने- जाने पर आम लोगों को प्रतिबंध था. इस मौके पर राजद के इम्तेयाज अली भुट्टो, हरेंद्र चौधरी, अब्दुल सतार, जदयू के अभय पांडेय, मुखिया रवींद्र पांडेय, बीडीसी सदस्य गोपेश्वर तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
10.09 करोड़ के मालिक हैं प्रत्याशी सत्यदेव दास
प्रत्याशी महंत सत्यदेव दास 2.10 लाख रुपए हाथ में लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं. विभिन्न बैंकों में 4.54 करोड़ की राशि खाते में जमा है.

Mahant satyadev das gopalganj

Mahant satyadev das gopalganj

उन्होंने भूदेव संस्कृत विद्यालय, गोपालगंज से मध्यमा से डिग्री हासिल की है. सिधवलिया थाना क्षेत्र के दंगसी के रहनेवाले महंत चंद्रदेव दास के पुत्र सत्यदेव दास 10.09 करोड़ के मालिक हैं. 7 लाख की तीन अलग- अलग लग्जरी गाड़ियों में चलने का शौक है.2 सौ ग्राम सोना (मूल्य 6 लाख) तथा दोनाली बंदूक भी इनके नाम हैं. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में दंगसी में 10 बिगहा जमीन, गोपालगंज में चार कट्ठा जमीन 10 लाख रुपए की, दंगसी में एक हजार वर्ग फुट का मकान है. इन पर किसी तरह का आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. महंत 19.21 लाख का वार्षिक आय रिटर्न दाखिल कर चुके हैं.






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com