होमगार्डों का उत्पाती जुलूस, आग की लपटों से जला दुकानदार

homeguard.strike biharमुकेश कुमार, जमुई से
अपनी मांगो को लेकर जमुई में होम गार्ड के जवानो ने शनिवार की देर संध्या में मशाल जुलुस को आयोजित किया। यह मशाल जुलुस शहर के हजारी होटल की गली से जब गुजरने लगा तो मशाल की धधकती लपटों की आग में एक टेलरिंग दुकान चपेट में आ गई. इससे दुकानदार मोहम्मद आरिफ बुरी तरह से जल गया जबकि आग की चपेट में आने के कारण लाखो के कपड़े जल कर राख हो गये. इस घटना में आग से जख्मी होने वाले जमुई शहर के नीमा बस्ती के रहने वाले 30 वर्षीय मोहम्मद आरिफ का इलाज चिकत्सकों द्वारा किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी बताते है की उक्त संकरीली गली से इस जुलुस के जाने का कोई औचित्य नहीं था। वहीं एक महिला इन जवानो के मशाल जुलूस की आग की चपेट में आने से बाल-बाल बची। होमगार्ड के जवान उत्पात पर इस तरह आमादा ते कि जब महिला ने उन्हें संभाल कर मशाल ले जाने की सलाह दी तो कतिपय होमगार्ड के जवानों ने गलती कबूलने की जगह उस महिला को जला डालने की धमकी दे डाली। यह बेहद ही शर्मनाक वाक्या है जहां इस आंदोलन के कारण इतनी बड़ी छति और जानमाल का नुकसान हुआ।इसके वाबजूद उक्त संगठन ने समाचार संप्रेषण की अवधितक में अपनी भूल को स्वीकार नहीं किया है।  होमगार्डों के इस उत्पात और लापरवाही  से उनके प्रति आम जन में भारी गुस्सा है.






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com