होमगार्डों का उत्पाती जुलूस, आग की लपटों से जला दुकानदार
मुकेश कुमार, जमुई से
अपनी मांगो को लेकर जमुई में होम गार्ड के जवानो ने शनिवार की देर संध्या में मशाल जुलुस को आयोजित किया। यह मशाल जुलुस शहर के हजारी होटल की गली से जब गुजरने लगा तो मशाल की धधकती लपटों की आग में एक टेलरिंग दुकान चपेट में आ गई. इससे दुकानदार मोहम्मद आरिफ बुरी तरह से जल गया जबकि आग की चपेट में आने के कारण लाखो के कपड़े जल कर राख हो गये. इस घटना में आग से जख्मी होने वाले जमुई शहर के नीमा बस्ती के रहने वाले 30 वर्षीय मोहम्मद आरिफ का इलाज चिकत्सकों द्वारा किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी बताते है की उक्त संकरीली गली से इस जुलुस के जाने का कोई औचित्य नहीं था। वहीं एक महिला इन जवानो के मशाल जुलूस की आग की चपेट में आने से बाल-बाल बची। होमगार्ड के जवान उत्पात पर इस तरह आमादा ते कि जब महिला ने उन्हें संभाल कर मशाल ले जाने की सलाह दी तो कतिपय होमगार्ड के जवानों ने गलती कबूलने की जगह उस महिला को जला डालने की धमकी दे डाली। यह बेहद ही शर्मनाक वाक्या है जहां इस आंदोलन के कारण इतनी बड़ी छति और जानमाल का नुकसान हुआ।इसके वाबजूद उक्त संगठन ने समाचार संप्रेषण की अवधितक में अपनी भूल को स्वीकार नहीं किया है। होमगार्डों के इस उत्पात और लापरवाही से उनके प्रति आम जन में भारी गुस्सा है.
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed